बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पर्यटकों को खूब पसंद आ रहा वाल्मीकी टाइगर रिजर्व, दीदार की हसरत लिए लोग पहुंच रहे VTR - बगहा में पहुंच रहे पर्यटक

इंडो नेपाल सीमा (Indo Nepal border) पर स्थित पर्यटन नगरी वाल्मीकीनगर में पर्यटकों की भीड़ अभी से बढ़ने लगी है. पटना, मुजफ्फरपुर, दिल्ली व यूपी समेत पड़ोसी देश नेपाल के पर्यटकों का यहां भारी जमावड़ा लग रहा है. आखिर पर्यटकों को क्यों पसंद आ रहा वीटीआर और किस चीज की ख्वाहिश लिए पर्यटक यहां पहुंचते हैं. सुनिए खुद पर्यटकों की जुबानी...

वाल्मीकी टाइगर रिजर्व
वाल्मीकी टाइगर रिजर्व

By

Published : Dec 29, 2022, 1:16 PM IST

प्रकृति के दीदार की हसरत लिए पहुंच रहे लोग VTR

बगहा:नया साल 2023 (New Year 2023) के आने में अभी चार दिन बचे हैं, लेकिनप्रकृति के दीदार की हसरत लिए पर्यटक वाल्मीकी टाइगर रिजर्व (Crowd of Tourists at Valmikinagar VTR) का भ्रमण करने क्रिसमस की छुट्टियों के बाद से ही यहां पहुंचने लगे हैं. बिहार के बगहा में वाल्मीकीनगर स्थित वन विभाग के गेस्ट हाउस की बुकिंग फुल चल रही है. नए साल (New Year celebrations) पर पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए वीटीआर प्रशासन जी जान से जुटा हुआ है, कई जगह पर सेल्फी प्वाइंट बनाए गए हैं. इतना ही नहीं बाघ के स्कल्पचर का भी उद्घाटन किया जा रहा है ताकि पर्यटक वहां सेल्फी ले सकें. साथ ही साथ जंगल सफारी के लिए गाड़ियों की संख्या भी बढ़ा दी गई है. बोट को दुल्हन की तरह सजाया गया है.

ये भी पढ़ेंःVTR In Bagaha: सुरक्षित रह सकेंगे लोग, जंगल के जानवर को गांव में जाने से रोकेगी यह मशीन

लाखों की संख्या में आते हैं पर्यटक ः दरअसल इंडो नेपाल सीमा पर स्थित वाल्मीकीनगर में हर लाखों की संख्या में पर्यटक आते हैं. इन पर्यटकों के लिए वीटीआर (Valmiki Tiger Reserve) प्रशासन ने जंगल सफारी, बोट सफारी, कौलेश्वर झूला, कैनोपी वॉक, और किसी बीच किनारे का आनंद लेने के लिए गंडक नारायणी तट पर पाथवे का निर्माण किया गया है. साथ ही ठहरने के लिए निर्मित इको फ्रेंडली बंबू हट पर्यटकों को काफी लुभाता है. इतना ही नहीं पर्यटक यहां प्रकृति का आनंद उठाने के साथ साथ अतिप्राचीन धार्मिक स्थलों का भी दीदार करते हैं और वाल्मीकी आश्रम, जटाशंकर शिव मंदिर, कौलेश्वर शिव मंदिर समेत नर देवी माता के मंदिर में जाकर मन्नतें मांगते हैं.

पर्यटकों के लिए सबसे खूबसूरत डेस्टिनेशनः वीटीआर हाल के कुछ वर्षों में वीटीआर पर्यटकों के लिए सबसे खूबसूरत डेस्टिनेशन साबित हुआ है. जल, जंगल और पहाड़ों की गोद में बसे इस पर्यटन स्थली को पर्यटक क्यों पसंद कर रहे हैं, इस सिलसिले पर्यटकों का कहना है कि यहां बिल्कुल भी पॉल्यूशन नहीं है साथ ही यहां का काफी खूबसूरत एडवेंचर सबको आकर्षित करता है और लोग यहां आने के बाद यहां से वापस नहीं जाना चाहते.

"यहां बिल्कुल भी पॉल्यूशन नहीं है. यहां का काफी खूबसूरत एडवेंचर आकर्षित करता है और लोग यहां आने के बाद यहां से वापस नहीं जाना चाहते. यहां आकर बहुत अच्छा लगता है. प्राकृति का नजारा यहां से काफी अच्छा दिखता है"- पर्यटक

जी जान से जुटा वन विभागः वीटीआर अंतर्गत वाल्मीकीनगर वन क्षेत्र के रेंजर अवधेश कुमार ने बताया कि नए साल पर पर्यटकों की सहूलियत के लिए वन विभाग जी जान से जुटा हुआ है. मुख्य जगहों की साफ सफाई समेत रंग रोगन किया जा रहा है. अवधेश कुमार ने पर्यटकों को नए साल की शुभकामनाऐं देते हुए उम्मीद जताई की इस वर्ष काफी संख्या में पर्यटक जुटेंगे और वन अधिनियम कानून का पालन करते हुए उमंग के साथ नया साल सेलिब्रेट करेंगे.

"पर्यटकों की सुरक्षा को लेकर भी वन विभाग प्रशासन सक्रिय है. सुरक्षा के लिहाज से दिन रात का शिफ्ट बना बगहा से वाल्मीकीनगर मुख्य मार्ग पर 24 घंटे वनकर्मियों से गश्त कराई जा रही है. अधिकांश पर्यटकों की ख्वाहिश रहती है कि वे बंबू हट में ठहरे क्योंकि यह बिल्कुल इको फ्रेंडली है. 30 से 40 फीसदी पर्यटक पड़ोसी देश नेपाल से आते हैं"- अवधेश कुमार, रेंजर, वाल्मीकीनगर

ABOUT THE AUTHOR

...view details