बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया: हथियार के बल पर अपराधियों ने चिकित्सक से लूटी बाइक - bike loot in bettiah

बेतिया के योगापट्टी मुख्य मार्ग पर बदमाशों ने हथियार का भय दिखा पशु चिकित्सक जितेंद्र कुमार की बाइक छीन ली. दो की संख्या में अपराधी बाइक पर सवार थे. घटना को अंजाम देकर दोनों अपराधी फरार हो गए.

loot in west champaran
loot in west champaran

By

Published : Jan 5, 2021, 9:19 PM IST

पश्चिम चंपारण(बेतिया): बेतिया के चमैनिया पुल के पास बदमाशों ने पशु चिकित्सक जितेंद्र कुमार से उनकी बाइक छीन ली. दो की संख्या में आये अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया. पशु चिकित्सा सेमरा परसा गांव से इलाज कर बाइक से अपने घर बेतिया लौट रहे थे. तभी इस घटना को अंजाम दिया गया. बाद में एक ट्रक चालक की मदद से जितेंद्र कुमार मनुआपुल ओपी पहुंचे और पुलिस को पूरी घटना की जानकारी दी.

ये भी पढ़ें- बिहार में ऐसे मिलेगी आपको कोरोना वैक्सीन, एक Click में पढ़ें पूरी जानकारी

चिकित्सक से लूटपाट
पशु चिकित्सक जितेन्द्र प्रसाद ने बताया कि देर शाम सेमरा परसा गांव से इलाज कर घर लौट रहे थे. बाइक पर सवार दो युवक उनके पीछे आ रहे थे. वे जैसे ही पुल के समीप पहुंचे. सुनसान जगह देख बाइक पर सवार एक बदमाश ने उन्हें धक्का दे दिया, जिससे वे वहीं गिर गए. दूसरा बदमाश मारपीट करते हुए हथियार निकाल लिया. हथियार का भय दिखा दोनों बदमाश बाइक ले कर फरार हो गए.

पुलिस कर रही जांच
वहीं, घटना की जानकारी मिलने के बाद जब मनुआपुल थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. घटनास्थल पर पहुंची टीम को नहर में फेंका हुआ गाड़ी का शीशा, दवा कीट का बैग, दवा और सुई मिला है. फिलहाल अपराधियों के धरपकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details