बेतिया:बिहार के बेतिया जिले में एसएसबी और पुलिस की संयुक्त टीम नेरेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर आर्केस्ट्रा से दो नाबालिग लड़कियों को बरामद किया है. इस ऑपरेशन के दौरान पुलिस ने चार आर्केस्ट्रा संचालक को भी गिरफ्तार किया है. बरामद पीड़ित लड़कियों को आश्रय गृह भेजा गया है. इस कार्रवाई के बाद आर्केस्ट्रा संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है. मामला नौतन थाना क्षेत्र शिवराजपुर का है.
आर्केस्ट्रा संचालकों के खिलाफ छापेमारी अभियान:जिले में एनसीपीसीआर के निर्देश पर मानव तस्करी रोधी इकाई मुख्यालय, एसएसबी बेतिया कार्यालय, 47वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल रक्सौल, मिशन मुक्ति फाउंडेशन, रेस्क्यू फाउंडेशन, प्रयास जुबेनाइल एंड सेंटर, चाइल्ड हेल्प लाइन रेस्क्यू एंड रिलीफ फाउंडेशन, नौतन पुलिस व महिला पुलिस थाना के द्वारा नौतन में अवैध आर्केस्ट्रा संचालकों के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया गया.
चार आर्केस्ट्रा संचालक गिरफ्तार: इस छापेमारी अभियान के दौरान नौतन थाना क्षेत्र के शिवराजपुर गांव में संचालित पूजा आर्केस्ट्रा से दो नाबालिग लड़कियों को आर्केस्ट्रा से मुक्त कराया गया और चार आर्केस्ट्रा संचालकों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार आर्केस्ट्रा संचालकों की पहचान मिट्ठु, आफताब उर्फ आकाश, मधुकांत और एक नाबालिग लड़की शामिल है.
बंगाल से लड़कियों को लाया गया:आर्केस्ट्रा से रेस्क्यू हुई लड़कियों ने बताया कि आर्केस्ट्रा संचालक नाबालिग लड़की और उसका मामा उनको बहला फुसलाकर कर पैसों का लालच देकर बिहार ले आए और यहां पूजा आर्केस्ट्रा में संचालक को सौंप दिया. उसके बाद यहां का माहौल देखकर उन्होंने घर वालों से बात की. जिसके बाद घरवालों ने ये काम करने से मना किया और वापस घर बुलाया. लेकिन आर्केस्ट्रा संचालक ने उन्हें घर नहीं जाने दिया.