बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बगहा में प्रेमी युगल मर्डर केस में पुलिस ने सात आरोपियों को किया गिरफ्तार, भेजे गये जेल - Bagaha News

Bagaha Double Murder: बगहा डबल मर्डर मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने पांचवें दिन सात लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस प्रेमी युगल की हत्या मामले में पूछताछ के बाद सभी को अदालत में पेश किया जहां से सभी को जेल भेज दिया गया. पढ़ें पूरी खबर.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 11, 2023, 7:37 PM IST

बगहा: बिहार के बगहा में प्रेमी युगल हत्याकांड में पुलिस ने 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इसमें मृतका मधु के सास, ससुर और ननद समेत पड़ोसी शामिल हैं. बता दें कि विगत शुक्रवार को घर में संदिग्ध परिस्थितियों में प्रेमी-प्रेमिका का शव बरामद हुआ था. जिस मामले की जांच पुलिस कर रही थी. रामनगर थानाध्यक्ष अनंत राम ने बताया कि 14 लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई थी.

बगहा डबल मर्डर में 7 गिरफ्तार:घटना की सूचना पर बगहा SP किरण कुमार गोरख जाधव स्वयं घटनास्थल पर पहुंचे थे. उन्होंने एक जांच टीम का गठन कर मामले का शीघ्र खुलासा करने का आश्वासन दिया था. लिहाजा जांच-पड़ताल के क्रम में स्पष्ट हुआ की दोनों प्रेमी प्रेमिका पड़ोसी थे. दोनों करीब 1 वर्ष पहले से प्रेम प्रसंग चल रहा था. इसी बीच बीते गुरुवार की देर रात प्रेमी अपने प्रेमिका से मिलने उसके घर पंहुचा था. जिसके बाद शुक्रवार की सुबह उन दोनों का शव बरामद किया गया था.

14 लोगों पर नामजद केस दर्ज हुई थी: आशंका जताई गई थी की रात में ही दोनों की हत्या कर शव को घर में ही फंदे पर लटका दिया गया होगा. रामनगर थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस ने चार दिनों की जांच-पड़ताल के बाद मामले का खुलासा किया है. हत्या को लेकर 14 लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई थी. जिसमें सात लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

"14 लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई थी. जिसमें से 7 लोगों को गिरफ्तार कर पुलिस ने न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. गिरफ्तार अभियुक्तों में मृतका की सास, दो देवरानी, ममेरा ससुर सहित पड़ोसी शामिल हैं. सभी गिरफ्तार लोगों से पूछताछ की जा रही है."-अनंत राम, रामनगर थानाध्यक्ष

ये भी पढ़ें

बगहा में डबल मर्डर, शादीशुदा प्रेमिका से मिलने गया था प्रेमी, पीट-पीटकर हत्या की आशंका

दहेज हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए NH पर आगजनी, बगहा पुलिस ने किया लाठीचार्ज

ABOUT THE AUTHOR

...view details