बगहा: बिहार के बगहा में प्रेमी युगल हत्याकांड में पुलिस ने 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इसमें मृतका मधु के सास, ससुर और ननद समेत पड़ोसी शामिल हैं. बता दें कि विगत शुक्रवार को घर में संदिग्ध परिस्थितियों में प्रेमी-प्रेमिका का शव बरामद हुआ था. जिस मामले की जांच पुलिस कर रही थी. रामनगर थानाध्यक्ष अनंत राम ने बताया कि 14 लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई थी.
बगहा डबल मर्डर में 7 गिरफ्तार:घटना की सूचना पर बगहा SP किरण कुमार गोरख जाधव स्वयं घटनास्थल पर पहुंचे थे. उन्होंने एक जांच टीम का गठन कर मामले का शीघ्र खुलासा करने का आश्वासन दिया था. लिहाजा जांच-पड़ताल के क्रम में स्पष्ट हुआ की दोनों प्रेमी प्रेमिका पड़ोसी थे. दोनों करीब 1 वर्ष पहले से प्रेम प्रसंग चल रहा था. इसी बीच बीते गुरुवार की देर रात प्रेमी अपने प्रेमिका से मिलने उसके घर पंहुचा था. जिसके बाद शुक्रवार की सुबह उन दोनों का शव बरामद किया गया था.
14 लोगों पर नामजद केस दर्ज हुई थी: आशंका जताई गई थी की रात में ही दोनों की हत्या कर शव को घर में ही फंदे पर लटका दिया गया होगा. रामनगर थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस ने चार दिनों की जांच-पड़ताल के बाद मामले का खुलासा किया है. हत्या को लेकर 14 लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई थी. जिसमें सात लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.