बेतिया:बिहार के बेतिया में अज्ञात वाहन से कुचलकर बुजुर्ग की मौत हो गई. मृत व्यक्ति की पहचान नगर थाना क्षेत्र के वार्ड 25 के रहने वाले बृजमोहन पटेल (60 वर्ष) के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि सुबह व्यक्ति घर से टहलने निकला था, इसी दौरान अज्ञात वाहन ने उसे ठोकर मार दिया, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई.
अज्ञात वाहन ने बुजुर्ग को रौंदा: घटना नगर थाना क्षेत्र बेतिया स्टेशन चौक समाहरणालय गेट के पास की है. जहां सुबह घर से टहलने निकले 60 वर्षीय बृजमोहन पटेल को पीछे से तेज रफ्तार वाहन ने ठोकर मार दिया. जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई. मृत बृजमोहन पटेल नगर थाना क्षेत्र वार्ड नंबर 25 का रहने वाला था. परिजनों ने बताया कि रोजाना की तरह आज भी सुबह वह टहलने के लिए निकला था, तभी किसी अज्ञात वाहन ने पीछे से ठोकर मार दी. जिससे उसकी मौत हो गई.