बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया में मॉर्निंग वॉक के बाद चाय पीने जा रहे थे बुजुर्ग, अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौत - Bettiah News

Road Accident In Bettiah: बेतिया में सड़क हादसा हुआ है. अज्ञात वाहन की ठोकर से 60 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई. परिजनों के मुताबिक मॉर्निंग वॉक के बाद चाय पीने जा रहे थे, तभी ये हादसा हुआ.

बेतिया में अज्ञात वाहन से कुचलकर बुजुर्ग की मौत
बेतिया में अज्ञात वाहन से कुचलकर बुजुर्ग की मौत

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 16, 2023, 10:36 AM IST

बेतिया:बिहार के बेतिया में अज्ञात वाहन से कुचलकर बुजुर्ग की मौत हो गई. मृत व्यक्ति की पहचान नगर थाना क्षेत्र के वार्ड 25 के रहने वाले बृजमोहन पटेल (60 वर्ष) के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि सुबह व्यक्ति घर से टहलने निकला था, इसी दौरान अज्ञात वाहन ने उसे ठोकर मार दिया, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई.

अज्ञात वाहन ने बुजुर्ग को रौंदा: घटना नगर थाना क्षेत्र बेतिया स्टेशन चौक समाहरणालय गेट के पास की है. जहां सुबह घर से टहलने निकले 60 वर्षीय बृजमोहन पटेल को पीछे से तेज रफ्तार वाहन ने ठोकर मार दिया. जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई. मृत बृजमोहन पटेल नगर थाना क्षेत्र वार्ड नंबर 25 का रहने वाला था. परिजनों ने बताया कि रोजाना की तरह आज भी सुबह वह टहलने के लिए निकला था, तभी किसी अज्ञात वाहन ने पीछे से ठोकर मार दी. जिससे उसकी मौत हो गई.

"पापा रोज टहलने के लिए निकलते थे और बाहर में ही सुबह की चाय पीते थे. इसी दौरान किसी गाड़ी वाले ने कुचल दिया. स्पॉट पर ही उनकी डेथ हो गई"- विक्की कुमार, मृतक के बेटे

वाहन चालक की पहचान में जुटी पुलिस: वहीं घटना की जानकारी मिलते ही नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया जीएमसीएच भेज दिया. जहां पोस्टमार्टम करा शव को परिजनों को सौंप दिया गया है. नगर थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया गया है. मामले की जांच की जा रही है. वहां लगे सीसीटीवी फुटेज भी देखा जा रहा है कि किस वाहन से ठोकर लगी है.

ये भी पढ़ें: बेतिया में CMO की स्कॉर्पियो दीवार तोड़कर दुकान में घुसी, बाल-बाल बचे लोग, देखें VIDEO

ABOUT THE AUTHOR

...view details