बेतिया:बड़ी खबर बेतिया जिले से आ रही है. जहां शिकारपुर थाना अंतर्गत एक 18 वर्षीय लड़की के साथ दुष्कर्मकिया गया है. दुष्कर्म के बाद गांव में पंचायती भी कराई गई. जिसमें तय हुआ की 12 दिसंबर को दोनों की शादी कर दी जाएगी. लेकिन जब ऐसा नहीं हुआ तो लड़की ने शिकारपुरा थाने में आरोपियों के खिलाफ आवेदन दे दिया. वहीं पीड़िता ने आवेदन देने के सात दिन बाद तक कोई कार्रवाई नहीं होने से लड़की व उसके परिजनों में आक्रोश है. बेतिया एसपी अमरकेश डी ने बताया कि शिकारपुर थाना पुलिस से बात की जा रही है. अगर ऐसी बात है तो जांच कर जरूर कार्रवाई की जाएगी.
बेतिया में दुष्कर्म:दुष्कर्म की घटना 2 दिसम्बर की है. जब लड़की धान काटने के लिए खेत पर जा रही थी. तभी घात लगाये गावं का ही विजय जबरन गन्ने के खेत में खींच लिया और दुष्कर्म किया. पीड़िता ने जब शोर मचाना शुरू किया तो आरोपी विजय भाग गया और पीड़िता को धमकी भी दिया की किसी को बताओगी तो जान से मार देंगे. इसके बाद लड़की ने परिजनों को यह बात बताई तो 7 दिसंबर को पंचायती की गई और दोनों शादी कर देने की बात कही गई. लेकिन आरोपी पक्ष के इनकार और धमकी की बात पर थाना में 12 दिसम्बर को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग लड़की ने की.