बेतियाःबेतिया के मझौलिया प्रखंड क्षेत्र स्थित रमपुरवा महनवा के मुखिया को जान से मारने की धमकी मिली है. धमकी भरा पत्र सार्वजनिक जगह पर चिपकाया गया है, जिसमें लिखा है 'अगर आपने विकास का काम किया तो इसका अंजाम बुरा होगा.' धमकी भरे पत्र मिलने के बाद पंचायत के मुखिया ने प्रशासन से सुरक्षा की मांग की है. मुखिया ने घटना की सूचना प्रखंड विकास पदाधिकारी वरुण केतन और अभियंता रोहित कुमार को फोन पर दी.
"निर्माणाधीन कचरा संग्रह घर को कुछ शरारती तत्वों द्वारा तोड़ दिया गया है. दीवार पर एक पर्ची चिपका दिया गया है, जिसमें मेरी जान को खतरा बताया गया है. शरारती तत्वों ने विकास कार्य बंद करने की धमकी दी है."- डॉक्टर चंद्रिका साह, मुखिया, रमपुरवा महनवा पंचायत
पुलिस कर रही जांच: घटना के बाबत मुखिया डॉक्टर चंद्रिका साह ने थाने में आवेदन दिया है. मझौलिया थानाध्यक्ष अभय कुमार ने बताया कि मुखिया के द्वारा आवेदन प्राप्त किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है. वहीं मझौलिया प्रखंड विकास पदाधिकारी वरुण केतन ने कहा कि घटना की जांच पुलिस कर रही है.