बगहाः बिहार के बगहा में पुलिस ने एक नाबालिग को अगवा होने के तुरंत बाद बचा लिया. पुलिस ने फुर्ती दिखाते हुए बच्ची को लेकर भाग रहे युवक को पकड़ लिया. बताया जाता है कि अपहरणकी ये घटना तब की गई, जब लड़की अपने घर के बाहर स्कूल परिसर में खेल रही थी. घटना बगहा के रामनगर इलाके की है.
अगवा होने से पहले नाबालिग बरामदःजानकारी के मुताबिक गोवर्धन थाना क्षेत्र के सौनाहा गांव से 9 वर्षीय नाबालिग का अपहरण कर ले जा रहे युवक को पुलिस ने ग्रामीणों की सहयोग से धर दबोचा है. बताया जा रहा है की बच्ची अपने घर के पास शाम 6:30 बजे प्राथमिक विद्यालय बरवा के परिसर में खेल रही थी, तभी एक अज्ञात युवक उसे बहला फुसलाकर अपने अपाची बाइक पर बैठाया और लेकर भागने लगा. जिसके बाद इलाके में दहशत फैल गई.
जंगल से आरोपी बाइक समेत गिरफ्तारःपरिजनों द्वारा लिखित सूचना दिए जाने के बाद थाने की पुलिस ने फौरन वरीय पदाधिकारियों को खबर दी. जिसके बाद रामनगर एसडीपीओ नन्दजी प्रसाद और एसआई दल बल के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हुए. पुलिस ने ग्रामीणों की सहयोग से छापेमारी की. इसी बीच गोवर्धना के औरहिया जंगल से बाइक के साथ अपहर्ता सुरज कुमार गिरफ्तार कर लिया गया. इसके साथ ही पुलिस ने अपहृत नाबालिग बच्ची को भी सकुशल बरामद कर लिया.