बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बगहा में नाबालिग को अगवा कर किया रेप, पुलिस ने आरोपी को पॉक्सो एक्ट में भेजा जेल - बगहा में रेप

Rape With Minor In Bagaha: बगहा में अगवा की गई नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. मामले का खुलासा तब हुआ जब पुलिस ने नाबालिग का बयान लिया. वहीं, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.

Rape With Minor In Bagaha
बगहा में नाबालिग के साथ दुष्कर्म

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 16, 2024, 8:11 PM IST

बगहा: बिहार के बगहा में नाबालिग को अगवा करने वाले मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. पुलिस की पूछताछ में पीड़िता ने रेप करने की बात कही है. फिलहाल मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर पॉक्सो एक्ट के तहत जेल भेज दिया गया है.

स्कूल परिसर में खेल रही थी बच्ची: दरअसल, नाबालिग बच्ची अपने घर के पास मौजूद सरकारी स्कूल के परिसर में शाम 6:30 बजे खेल रही थी, तभी एक अज्ञात युवक आया और उसे बहला फुसलाकर अपने अपाची बाइक पर बैठाकर भागने लगा. परिजनों द्वारा लिखित सूचना दिए जाने के बाद थाने की पुलिस ने फौरन वरीय पदाधिकारियों को खबर दी. जिसके बाद रामनगर एसडीपीओ और एसआई दल बल के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हुए.

ग्रामीणों की सहयोग से आरोपी को दबोचा:वहीं, पुलिस ने ग्रामीणों की सहयोग से लगातार छापेमारी की. इसी बीच गोवर्धना के औरहिया जंगल से बाइक के साथ अपहर्ता सुरज कुमार गिरफ्तार कर लिया गया. इसके साथ ही पुलिस ने अपहृत नाबालिग बच्ची को भी सकुशल बरामद कर लिया.

पीड़िता ने बयान में रेप की बात कही:ऐसे में अब अपहृता किशोरी ने पुलिस को अपना बयान दिया है कि आरोपी ने उसके साथ रेप किया है. पीड़िता ने बताया कि उसके साथ अपहर्ता ने गंदा काम किया. पीड़िता ने बताया कि अपहरण के बाद पुलिस के पहुंचने से पहले आरोपी ने उसे जंगल में ले जाकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था. लिहाजा अब पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए अस्पताल भेजा गया है.

पुलिस ने बाइक को जब्त किया: इधर, रामनगर एसडीपीओ नंदजी प्रसाद ने बताया कि अपहरण की सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी थी. इस दौरान ग्रामीणों की सहयोग से अवरहिया जंगल से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. उन्होने बताया कि पुलिस ने अपहरण में प्रयुक्त बाइक को भी जब्त कर लिया है. फिलहाल पुलिस ने

"आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. साथ ही पीड़िता को मेडिकल चेकअप कराने के लिए बेतिया GMCH भेजा गया है. पीड़िता के बयान के बाद इस मामले में पॉस्को एक्ट के तहत दुष्कर्म का कांड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है." - नन्दजी प्रसाद, SDPO, रामनगर

इसे भी पढ़े- बगहा में नाबालिग से गैंगरेप, गन्ने के खेत में बंधक बना 3 दिनों तक किया दुष्कर्म

ABOUT THE AUTHOR

...view details