बिहार

bihar

मोतिहारी में विवाहिता की संदिग्ध स्थिति में मौत, ससुराल वाले फरार

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 19, 2023, 10:44 PM IST

Married Women Died In Motihari: मोतिहारी में एक विवाहिता की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई. घटना के बाद ससुराल वाले घर छोड़कर फरार हैं. वहीं, मृतका के मायके वालों ने इसकी जानकारी पुलिस को दे दी है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

मोतिहारी:बिहार के पूर्वी चंपारण जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां मोतिहारी के पिपराकोठी थाना क्षेत्र में एक नव विवाहिता की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई. घटना के बाद से ससुराल वालों घर छोड़कर फरार हैं. घटना की जानकारी मिलते ही मृतका के मायके वाले उसके ससुराल पहुंचे. पुलिस के पहुंचने पर घर खोला गया तो विवाहिता का शव बेड पर पड़ा मिला. पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

दहेज को लेकर चल रहा था विवाद:मिली जानकारी के अनुसार, मृतका की पहचान संगीता कुमारी के रुप में हुई है. घटना पिपराकोठी थाना क्षेत्र के जीवधारा में एनएच किनारे स्थित नया मार्केट के पास की है. घटना को लेकर मृतका के पिता वीरेंद्र पासवान ने बताया कि वह बंगरी गांव के रहने वाले हैं. पिछले वर्ष अपनी बेटी संगीता की शादी हिन्दू रीति रिवाज के साथ दान दहेज देकर जीवधारा के प्रदीप पासवान के साथ किया था. लेकिन शादी के बाद से ही दान दहेज को लेकर संगीता के ससुराल वालों से विवाद चलने लगा था.

"किसी ने हमे फोन कर यह सूचना दी कि संगीता घर में बंद है और उसके ससुराल वाले फरार हैं. सूचना मिलने के बाद हम संगीता के ससुराल पहुंचे तो देखा कि उसका घर बाहर से बंद है. फिर हमने पुलिस को इसकी सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घर का दरवाजा खोला तो सामने पलंग पर संगीता मृत अवस्था में पड़ी हुई थी." - वीरेंद्र पासवान, मृतका के पिता

"दहेज को लेकर उनकी भतीजी की हत्या कर दी गई है. पहले भी कई बार दहेज की मांग की गई थी. इसे लेकर संगीता के साथ मारपीट भी किया जाता था. कई बार पंचायती भी हुई थी." - राजकिशोर पासवान, मृतका के चाचा

"घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस टीम भेज दिया गया था. विवाहिता का शव बेड पर पड़ा हुआ मिला था. मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मृतका के मायके वाले के तरफ से आवेदन मिला है. मृतका के ससुराल वाले फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है. हम घटना की जांच कर रहे." - मनोज कुमार सिंह, पिपराकोठी थानाध्यक्ष

इसे भी पढ़े- नवादा में विवाहिता की संदिग्ध मौत, पिता का आरोप- ससुराल वालों ने जहर देकर मारा

ABOUT THE AUTHOR

...view details