बेतिया:सब्जी बनाने के लिए तेल मांगने पर पति ने पत्नी की हत्या कर दी. महिला की छह साल पहले राम लौरिया थाना क्षेत्र के लड़के से शादी हुई थी.पति शराब का आदी बताया जा रहा है, जिस कारण से घर में अक्सर झगड़े होते थे. तेल मांगने पर पति का गुस्सा फूट पड़ा और उसने पत्नी की गला दबाकर हत्या की गई है. हत्या के बाद पति और उसके ससुराल वाले घर छोड़कर फरार हो गए हैं.
बेतिया में पति ने की पत्नी की हत्या: घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा है. महिला की एक छह महीने की बच्ची भी है. आस-पड़ोस के लोगों ने भी बताया कि सब्जी बनाने के लिए पत्नी ने जब पति को तेल लाने के लिए बोला तो पति अपना आपा खो बैठा और महिला की जमकर पिटाई कर दी. फिर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी. महिला की बहन ने बताया कि सब्जी बनाने के लिए मेरी बहन ने अपने पति से तेल लाने के लिए कहा. इसके बाद पति उल्टा सीधा बोलने लगा और मेरी बहन की पिटाई कर दी.
"मेरी बहन ने मायके में फोनकर सारी बात बताई. पिता जी बोले हम आ रहे हैं. इसी बीच पति ने गला दबा कर उसकी हत्या कर दी और हाथ पैर रस्सी से बांधकर घर में छोड़कर सभी कोई फरार हो गये."- मृतका की बहन