बेतियाःबिहार के पश्चिम चंपारण के बेतिया मुफस्सिल थाना क्षेत्र स्थित सनसरैया गांव में अख्तर देवान के 22 वर्षीय पुत्र फैयाज आलम की मारपीट में मौत हो गयी थी. परिजनों ने घटना की जानकारी पुलिस को दिये बिना शव को दफना दिया था. आज गुरुवार को फैयाज के परिजनों को गांव के लोगों से पता चला कि गांव के ही कुछ युवकों की पिटाई से मौत हुई थी. जिसके बाद वे शव को कब्र से निकलाने लगे.
इसे भी पढ़ेंः Road Accident in Bettiah: तेज रफ्तार ट्रक ने साइकिल सवार को कुचला, मौके पर ही मौत
पुलिस कर रही जांचः घटना की सूचना मिलने पर मुफस्सिल थाना पुलिस मौके पर पहुंची. उसके बाद पुलिस अभिरक्षा में शव को बेतिया जीएमसीएच में पोस्टमार्टम के लिए लाया गया. अस्पताल प्रशासन के द्वारा मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया गया. शव को परिजनों को सौंप दिया गया. परिजनों ने आरोप लगाया है कि उनके बेटे की मौत पिटाई से हुई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
"मृतक की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सनसरैया निवासी फैयाज आलम के रूप में हुई है. परिजनों ने आरोप लगाया है कि बेटे की मौत मारपीट से हुई है. कब्र से शव को बाहर निकल गया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा."- राकेश कुमार भास्कर, मुफस्सिल थानाध्यक्ष
कैसे हुई थी युवक की मौतः मिली जानकारी के अनुसार फैयाज आलम के साथ गांव के कुछ युवकों ने मारपीट की थी. घायल अवस्था में उसे छोड़कर भाग गए थे. स्थानीय लोगों द्वारा परिजनों को सूचना दी गई. जिसके बाद परिजनों ने आनन फानन में घायल को जीएमसीएच में भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए उसे पटना रेफर कर दिया. इलाज के दौरान चार दिन बाद उसकी मौत हो गई. जिसके बाद परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराये बिना दफना दिया था.