बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया में करोड़ों के चरस के साथ 3 महिला तस्कर गिरफ्तार, पंजाब जाने वाली ट्रेन के इंतजार में स्टेशन पर बैठी थी तीनों - बेतिया न्यूज

Charas Worth Crores Seized in Bettiah: बेतिया में रेल पुलिस ने करोड़ों के चरस के साथ तीन महिला तस्करों को गिरफ्तार किया है. बेतिया रेल डीएसपी उमेश कुमार के मुताबिक पंजाब जाने वाली जननायक ट्रेन से चरस ले जाने की तैयारी थी. सभी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

बेतिया में करोड़ों का चरस जब्त
बेतिया में करोड़ों का चरस जब्त

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 7, 2023, 9:17 AM IST

बेतिया रेल डीएसपी उमेश कुमार

बेतिया:बिहार के बेतिया में करोड़ों का चरस जब्त हुआ है. बेतिया रेल पुलिस ने साढ़े चार किलो चरस के साथ तीन महिलाओं को गिरफ्तार किया है. पुलिस को यह बड़ी कार्रवाई सघन जांच अभियान के दौरान मिली है. रेलवे पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ महिलाएं पंजाब जाने वाली जननायक ट्रेन से चरस ले जाने वाली है. इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीनों महिलाओं को चरस के साथ गिरफ्तार कर लिया.

पंजाब जाने वाली ट्रेन के इंतजार में स्टेशन पर बैठी थीं सभी: बेतिया रेलवे डीएसपी उमेश कुमार ने बताया कि बेतिया रेलवे स्टेशन पर रात्रि में जांच की जा रही थी. इसी सघन जांच के दौरान तीन महिलाएं संदिग्ध दिखीं. इसके बाद उनकी जांच की गई तो उनके पास से 9 पैकेट चरस बरामद हुआ, जो लगभग 4.50 किलो था. गिरफ्तार महिला में एक महिला पंजाब के जालंधर की रहने वाली है. दूसरी महिला बिहार के वैशाली जिले के लालगंज की रहने वाली है, जबकि तीसरी महिला पूर्वी चंपारण जिले मोतिहारी की रहने वाली है.

"तीनों महिला तस्करों की गिरफ्तारी बेतिया रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर एक से हुई है. यह सभी पंजाब जाने वाले जननायक ट्रेन का इंतजार कर रहीं थीं. यह चरस लेकर पंजाब जाने वालीं थीं. इनके पास से साढ़े चार किलो चरस जब्त किया गया है. तीन में एक महिला पंजाब की रहने वाली है, जबकि दो बिहार की रहने वाली है"-उमेश कुमार, रेल डीएसपी, बेतिया

नेपाल से चरस लेकर बेतिया आई थी तीनों:बेतिया रेलवे पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार सभी महिला तस्कर इतनी बड़ी मात्रा में चरस लेकर पंजाब के जालंधर जाने वाली थी लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. सूत्रों की मानें तो यह नेपाल से पूर्वी चंपारण जिला होते हुए चरस लेकर बेतिया पहुंची थीं. इसके बाद पुलिस ने गुप्त सूचना पर यह कार्रवाई की है. बरामद किए गए चरस की कीमत करोड़ों में आंकी गई है. वहीं बेतिया रेलवे पुलिस की कार्रवाई से तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है.

ये भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details