बेतिया: भाकपा माले के संस्थापक महासचिव कॉमरेड चारू मजूमदार का 48वां शहादत दिवस मनाया गया. साथ ही पार्टी की 46वीं वर्षगांठ मनाई गई. इस ऐतिहासिक अवसर पर पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने कॉमरेड चारू मजूमदार को श्रद्धांजलि दी.
बेतिया: भाकपा-माले ने मनाया कॉमरेड चारू मजूमदार का 48वां शहादत दिवस - narkatiyaganj news
बेतिया के नरकटियागंज में भाकपा माले की ओर से पार्टी की 46वीं वर्षगाठ मनाई गई. इस दौरान पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पार्टी के संस्थापक कॉमरेड चारू मजूमदार का 48वां शहादत दिवस मनाया.
इस दौरान कार्यकर्ताओं ने अपनी पार्टी और कम्युनिस्ट आंदोलन के सभी शहीदों और दिवंगत नेताओं को क्रांतिकारी के आगे श्रद्धांजलि अर्पित की. साथ ही पार्टी शहीदों के उनके अधूरे मिशन और वास्तविक आजादी और सच्चे लोकतांत्रिक भारत के निर्माण के सपने को पूरा करने की प्रतिज्ञा किया. बता दें कि इस शहादत दिवस और वर्षगांठ में नजरे आलम, रामदुल मुखिया, भरत पासवान, सहित कई कार्यकर्ता शामिल रहे.
CPI(ml) नेता ने दी जानकारी
भाकपा माले नेता मुख्तार मियां और केदार राम ने कहा कि पार्टी को अपने आखिरी संदेश में कॉमरेड चारू मजूमदार ने अपने कॉमरेडों से पार्टी को जीवित रखने और जनता की सेवा करने का आह्वान किया था. उन्होंने कहा कि जनता के हितों की सेवा का आह्वान आज की कठिन परिस्थितियों में और भी प्रासंगिक हो जाता है. उन्होने कहा कि जनता कोरोना महामारी और मोदी सरकार द्वारा जबरन थोपे गए विनाशकारी लॉकडाउन की दोहरी मार से जूझ रही है. हम शपथ लेते हैं कि इन चुनौतियों का साहस पूर्वक सामना करेंगे और पूरी ताकत और क्षमता के साथ जनता की सेवा करेंगे.