पश्चिमी चंपारणः जिले के नौतन प्रखंड कार्यालय पर सीपीआई कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रदर्शन किया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया. इस दौरान उन्होंने कृषि कानून को काला कानून बताते हुए इसे वापस लेने की मांग की.
सरकार वापस ले कृषि कानून
पश्चिमी चंपारणः जिले के नौतन प्रखंड कार्यालय पर सीपीआई कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रदर्शन किया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया. इस दौरान उन्होंने कृषि कानून को काला कानून बताते हुए इसे वापस लेने की मांग की.
सरकार वापस ले कृषि कानून
प्रदर्शन के दौरान सीपीआई नेता ओमप्रकाश क्रांति ने मांग किया कि केंद्र सरकार तीनों कृषि कानून वापस ले और किसानों से बात करे. जब तक सरकार तीनों काले कानून को वापस नहीं लेती, तब तक किसानों के समर्थन विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा. सरकार केसीसी कर्ज से दबे किसानों के बारे मे सोचना बंद कर केवल देश को बर्बाद करने में लगी है.
सीपीआई नेता ने साफ-साफ कहा कि सरकार जब तक किसानों के कर्ज माफ नहीं करती और काले कानून को वापस लेते हुए किसानों के मांगों को पूरा नहीं करती, तब तक लगातार आन्दोलन चलता रहेगा.