बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शादी के बाद प्रेमी युगल ने किया वीडियो वायरल, परिजनों को दिया परेशान ना करने का संदेश - young woman on the way of sakshi

बेतिया के प्रेमीयुगल ने शादी के बाद वीडियो वायरल किया है. वीडियो में वह अपने पिता से धमकी देना बंद करने की अपील की. साथ ही उसने कहा कि हम शादी कर चुके हैं और हम खुश हैं.

शादी के बाद प्रेमी युगल

By

Published : Jul 28, 2019, 2:04 PM IST

बेतिया: यूपी के बरेली के विधायक की पुत्री साक्षी की कहानी अब कस्बाई इलाकों में भी दोहराई जाने लगी है. जिले के छावनी मोहल्ले के एक प्रेमी युगल ने शादी के बाद उसी तर्ज पर विडियो वायरल किया है. यह वीडियो शहर से लेकर गांव तक वाट्सएप ग्रुपों और फेसबुक पर देखा जा रहा है. युवती ने मोहल्ले के किराना व्यवसायी के साथ अंतरजातीय विवाह किया है. उसका कहना है कि उसे उसके परिवार वालों की ओर से जान से मारने की धमकी मिल रही है. जिसके कारण वे छुपकर रहने को मजबूर हैं. दोनों ने प्रशासन से सुरक्षा की गुहार लगाई है.

वायरल वीडियो

'धमकी देना बंद कीजिए'
वायरल विडियो में लड़की कह रही है कि पापा, हम शादी कर चुके हैं, प्लीज धमकी देना बंद करिए. यह सब दिखावटी नहीं है. यह सब सही है. आप लोग पहले भी धमकी दे चुके हैं कि शादी नहीं हो सकती. लेकिन हमने शादी कर ली है. अब धमकी देना बंद कीजिए.

'हमलोगों को कुछ भी हुआ तो उसके जिम्मेदार आपलोग होंगे'
युवती का कहना है कि अगर हमें कुछ भी हुआ तो उसके जिम्मेदार उसके परिवार वाले होंगे. पति के परिवार का बचाव करते हुए उसने कहा कि उसकी फैमली को तंग करना बंद कर दीजिए. पुलिस, दारोगा करके आप लोगों को कुछ नहीं मिलेगा. हमलोग बालिग हैं. हमने मर्जी से शादी की है. हमारी शादी जायज है. युवती ने कहा कि वो अपने पति के साथ है. वो खुश है और सेफ है.

कोर्ट के आदेश पर पुलिस करेगी कार्रवाई
इस मामले पर बेतिया एसपी जयंतकांत ने कहा कि यह मामला प्रकाश में आया है. पुलिस इस तरह के मामले में कानूनी प्रक्रिया के तहत कार्य करती है. किसी तरह के दबाव की बात नहीं है. ऐसे मामलों में लड़का-लड़की को कोर्ट में पेश किया जाता है. कोर्ट के आदेश के अनुसार पुलिस कार्रवाई करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details