बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी: जिला में कोरोना संक्रमण दर में लगातार हो रही है बढ़ोतरी, रिकवरी रेट में है उतार-चढ़ाव - corona virus

जिला में कोरोना संक्रमण दर में कमी नहीं आ रही है. बल्कि संक्रमण दर में बढ़ोतरी जारी है. जांच की संख्या के बढ़ने-घटने से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती-घटती रहती है. कोरोना संक्रमित मरीजों के मृत्यु दर में भी बढ़ोतरी दिख रही है.

कोरोना संक्रमण
कोरोना संक्रमण

By

Published : May 15, 2021, 10:08 PM IST

Updated : Jun 7, 2021, 10:08 PM IST

मोतिहारी:सरकार भले ही राज्य में संक्रमण दर घटने का दावा कर रही है. लेकिन पूर्वी चंपारण जिला में कोरोना संक्रमण दर में कमी नहीं आ रही है. बल्कि संक्रमण दर में बढ़ोतरी देखी जा रही है. जांच की संख्या के बढ़ने-घटने से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती-घटती रहती है. लेकिन संक्रमण दर ऊपर ही जाती दिख रही है.

हालांकि, इधर कुछ दिनों से रिकवरी रेट बढ़ी है और स्वस्थ होने वाले मरीजों का बढ़ना भी अच्छा संकेत है. लेकिन इन सबके बीच जिला में कोरोना संक्रमित मरीजों के मृत्यु दर में भी बढ़ोतरी दिख रही है.

देखें रिपोर्ट

'कोविड की दूसरी लहर काफी घातक है'
डीएम शीर्षत कपिल अशोक भी मान रहे हैं कि जिला में संक्रमण दर और मृत्यु दर बढ़ी है. डीएम के अनुसार कोविड का दूसरी लहर ज्यादा घातक है. जिस कारण यह तेजी से फैल रहा है. मृत्यु दर बढ़ने को लेकर डीएम ने बताया कि संक्रमित मरीज ज्यादा गंभीर होने के बाद कोविड टेस्ट कराने आ रहे हैं. जिस कारण मृत्यु दर ज्यादा दिख रही है.

'लोग अब खुद कोविड टेस्ट कराने के लिए घरों से निकल रहे हैं. यह अच्छी बात है. क्योंकि इससे समय पर मरीजों का इलाज शुरु हो जाता है. उपलब्ध मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर के बदौलत हम अच्छा रिजल्ट दे रहे हैं. कोरोना संक्रमण के खिलाफ जारी जंग में निश्चित रुप से सफलता मिलेगी. जिसके लिए जिला वासियों को कोविड प्रोटोकॉल के प्रति जागरुक होना होगा. साथ हीं सरकार और जिला प्रशासन का सहयोग करने के लिए सभी सरकारी गाइडलाइन का पालन करना जरुरी है'- शीर्षत कपिल अशोक, डीएम

शीर्षत कपिल अशोक , डीएम

ये भी पढ़ेंःExclusive: कोरोना से तेज फैल रही अफवाह- 'वैक्सीन लगवाई तो मर जाएंगे'

'संक्रमण और मृत्युदर पर लगेगी लगाम'
बता दें कि अप्रैल के शुरुआत में जिला में कोरोना के दूसरी लहर की धमक महसूस हुई. बीते 4 अप्रैल तक 10 के नीचे संक्रमित मरीजों की संख्या थी. लेकिन 4 अप्रैल के बाद कोरोना के मरीजों की संख्या गुणात्मक रूप से बढ़ने लगी. आंकड़ों के हिसाब से जिला में संक्रमण दर 1.37 है. जबकि मृत्यु दर 0.80 है. संक्रमण दर और मृत्यु दर हर दिन के हिसाब से बढ़ रहे हैं. वहीं रिकवरी रेट 80.02 है. जिसमें उतार चढ़ाव जारी है. हालांकि जिला प्रशासन को उम्मीद है कि जल्द हीं बढ़ रहे संक्रमण और मृत्युदर पर लगाम लगेगी.

जिला में कोरोना से हुई 130 मौत
जिला में सरकारी आंकड़े के अनुसार अप्रैल माह से 14 मई तक 7823 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं।जिसमें 4537 मरीज पूरी तरह से ठीक हुए हैं. जबकि 15 मरीज हायर सेंटर रेफर किए गए हैं. वही 130 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है. जिला में एक्टिव मामलों की संख्या 2967 है.

Last Updated : Jun 7, 2021, 10:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details