बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bettiah News: उपभोक्ता बोले- सड़ा हुआ राशन दे रहा है डीलर, नहीं लेंगे - बेतिया न्यूज

करोना काल (Corona Pandemic) में गरीबों को मुफ्त राशन वितरण करने को लेकर कई जगहों पर लगातार डीलरों की मनमानी की शिकायतें आ रही हैं. वहीं, कई स्थानों पर सड़ा हुआ राशन बांटने का भी मामला सामने आ रहा है.

बेतिया
बेतिया

By

Published : Jun 12, 2021, 7:11 PM IST

बेतिया:बिहार के बेतिया (Bettiah) जिलेमझौलिया प्रखंड क्षेत्र के हरपुर गढ़वा पंचायत के वार्ड नंबर 2, 3, 4 और 6 के राशन उपभोक्ताओं ने राशनलेने से इंकार कर दिया है. उनका कहना है कि जब हम राशन लेने डीलर (PDS Dealer) भूखल राम के यहां गये तो उनके द्वारा सड़ा हुआ और कीड़ा युक्त राशन दिया गया.

ये भी पढ़ें-Patna News: ग्रामीणों ने डीलर पर लगाया कम राशन देने का आरोप, कार्रवाई की मांग

राशन लेने से किया इंकार
वहीं, डीलर भूखल राम ने पूछने पर बताया कि मझौलिया गोदाम से ही मुझे यह राशन मिला है. गोदाम पर राशन उठाव के समय कोई देखने तक नहीं देता है और यहां आने पर बोरे में सड़ा हुआ अनाज निकल रहा है. जिसको लेकर उपभोक्ता मुझे भला-बुरा कहने लगते हैं. उन्होंने कहा कि अगर गोदाम से सही और साफ समान आये तो मुझे वितरण करने में कोई परेशानी नहीं है.

राशन को खाने से पड़ जाएंगे बीमार
राशन को लेकर सरपंच पति फिरोज शाह और पंचायत समिति सदस्य जोहा शाह ने बताया कि इस तरह का सड़ा हुआ राशन खाने से लोग बीमार हो जायेंगे. सरकार और अधिकारियों से अनुरोध है कि सही और साफ राशन भेजें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details