बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जनता दरबार में अधिकारी से बोले CM- 'जरा देखिए कैसे हुआ है नहर का काम कि गांव की फसल हो रही बर्बाद' - bihar latest news

बिहार के सीएम नीतीश कुमार जनता दरबार में लोगों की फरियाद सुन रहे हैं. इस बीच पश्चिम चंपारण से एक व्यक्ति अपने गांव की समस्या लेकर पहुंचे. जिनकी बात सुनकर सीएम ने तुरंत जल संसाधन विभाग के अधिकारी को फोन लगाकर निर्देश दिए.

जनता दरबार
जनता दरबार

By

Published : Sep 20, 2021, 12:44 PM IST

Updated : Sep 20, 2021, 7:41 PM IST

पटना:राजधानी में आज जनता दरबार(Janata Darbar) का आयोजन किया गया है. जिसमें सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) आपदा प्रबंधन, जल संसाधन, पंचायती राज, ऊर्जा और पथ निर्माण समेत कई विभागों से जुड़ी शिकायतें सुन रहे हैं. शिकायतों के समाधान के लिए वो तुरंत अधिकारियों को फोन लगा कर निर्देश भी देते हैं. इसी बीच पश्चिम चंपारण से एक व्यक्ति अपने गांव से जुड़ी समस्या को लेकर सीएम के पास पहुंचे. जहां सीएम ने उनकी बात को गंभीरता से सुना.

ये भी पढ़ेंःसर... मनमानी कर रहे हैं मुखिया, मारपीट कर केस में फंसा देते हैं

दरअसल, पश्चिम चंपारण के मझुंआ पंचायत से आए एक व्यक्ति आशुतोष पाठक के गांव में लोग डेढ़ किलो मीटर लंबें चैनल के भर जाने की समस्या से परेशान हैं. आशुतोष ने सीएम को बतााया कि जल संसाधन विभाग की ओर से तिरहुत नहर में 10 साल पहले मरमम्ती का काम कराया गया था. इस नहर से हटाए गए वेस्टेज को उसके बगल में बने एक चैनल में डाल कर उसे भर दिया गया. इसके बगल में दो पुलिया थी वह भी भर गई.

इस चैनल से लगभग 12 गांव के लोगों की खेती की सिंचाई होती थी. इन गांवों के चवर में इसी से पानी पहुंचता था. जिसके भर जाने के बाद इस गांव में सिंचाई और बाढ़ की समस्या भी उत्पन्न हो गई. यहां तकरीबन 3 हजार एकड़ जमीन बर्बाद हो गई है और 12 गांव के तकरीबन 25 हजार लोग बदहाली की जिंदिगी जी रहे है. यहां बाढ़ के कारण फसल भी बर्बाद हो रही है.

देखें वीडियो

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस फरियादी की फरियाद सुनकर तुरंत फोन घुमाया और जल संसाधन विभाग के अधिकारी से इस बाबत जानकारी ली. साथ ही सीएम ने कहा कि पश्चिम चपारण के गांव में नहर कैसे बनाया गया है. इसको देखकर सही कराएं. यहां बाढ़ की समस्या है. साथ ही सीएम ने पश्चिम चपारण से आए व्यक्ति को कहा कि अब आप जाईये, आपका काम हो जाएगा.

ये भी पढ़ेंःसर.. गांव में सड़क नहीं होने के कारण बेटियों की शादी नहीं हो रही.. CM ने अधिकारी से कहा 'लगाईये फोन'

बता दें कि मुख्यमंत्री सचिवालय संवाद के बगल में बनाए गए विशेष हॉल में जनता दरबार कार्यक्रम चल रहा है. जिसमें सभी विभाग के मंत्री और सभी आला अधिकारी मौजूद हैं. मुख्यमंत्री ऑन द स्पॉट लोगों की समस्याओं का समाधान कर रहे हैं. हॉल के अंदर सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए चेयर लगाए गए हैं. हॉल के बाहर मेडिकल टीम की भी व्यवस्था है.

दरअसल मुख्यमंत्री ने इस बार बिहार विधानसभा चुनाव में जदयू की खराब परफॉर्मेंस के बाद फिर से जनता दरबार लगाने की घोषणा की थी. कोरोना महामारी के कारण जनता दरबार पहले शुरू नहीं हो पाया था. लेकिन अब नियमित रूप से जनता दरबार का आयोजन किया जा रहा है. जहां लोगों की समस्याएं ऑन-द-स्पॉट सॉल्व की जा रहीं है.

Last Updated : Sep 20, 2021, 7:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details