पटना:राजधानी में आज जनता दरबार(Janata Darbar) का आयोजन किया गया है. जिसमें सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) आपदा प्रबंधन, जल संसाधन, पंचायती राज, ऊर्जा और पथ निर्माण समेत कई विभागों से जुड़ी शिकायतें सुन रहे हैं. शिकायतों के समाधान के लिए वो तुरंत अधिकारियों को फोन लगा कर निर्देश भी देते हैं. इसी बीच पश्चिम चंपारण से एक व्यक्ति अपने गांव से जुड़ी समस्या को लेकर सीएम के पास पहुंचे. जहां सीएम ने उनकी बात को गंभीरता से सुना.
ये भी पढ़ेंःसर... मनमानी कर रहे हैं मुखिया, मारपीट कर केस में फंसा देते हैं
दरअसल, पश्चिम चंपारण के मझुंआ पंचायत से आए एक व्यक्ति आशुतोष पाठक के गांव में लोग डेढ़ किलो मीटर लंबें चैनल के भर जाने की समस्या से परेशान हैं. आशुतोष ने सीएम को बतााया कि जल संसाधन विभाग की ओर से तिरहुत नहर में 10 साल पहले मरमम्ती का काम कराया गया था. इस नहर से हटाए गए वेस्टेज को उसके बगल में बने एक चैनल में डाल कर उसे भर दिया गया. इसके बगल में दो पुलिया थी वह भी भर गई.
इस चैनल से लगभग 12 गांव के लोगों की खेती की सिंचाई होती थी. इन गांवों के चवर में इसी से पानी पहुंचता था. जिसके भर जाने के बाद इस गांव में सिंचाई और बाढ़ की समस्या भी उत्पन्न हो गई. यहां तकरीबन 3 हजार एकड़ जमीन बर्बाद हो गई है और 12 गांव के तकरीबन 25 हजार लोग बदहाली की जिंदिगी जी रहे है. यहां बाढ़ के कारण फसल भी बर्बाद हो रही है.