बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सीएम का भगवान भोलेनाथ से है गहरा लगाव, इस मंदिर में जरूर आते हैं दर्शन के लिए - पश्चिम चंपारण का सोफा मंदिर

क्या आप जानते हैं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) भगवान शिव (Lord Shiva) के परम भक्त हैं. बेतिया के सोफा मंदिर से नीतीश कुमार का गहरा नाता है. जब भी सीएम यहां आते हैं भोलेनाथ के दरबार में मत्था टेकने जरूर जाते हैं. आगे पढ़ें पूरी खबर..

nitish kumar news today
nitish kumar news today

By

Published : Jul 30, 2021, 8:05 PM IST

पश्चिम चंपारण (बेतिया):सावन (Sawan ) के महीने में ईटीवी भारत आपको बताने जा रहा है प्रकृति की गोद में बसे गौनाहा प्रखंड (Gaunaha Block) के दोमाठ में स्थित सोफा मंदिर (Sofa Temple) के बारे में. भोलेनाथ के इस मंदिर से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Bihar CM Nitish Kumar) का खास जुड़ाव है.

यह भी पढ़ें-सावन से पहले कजरी की पाती- 'पिया मेहंदी लिया द मोती झील से जाके साइकिल से ना'

इस मंदिर को बचाने के लिए 2016 में सीएम ने ठोस कदम उठाए थे जिसके बाद मंदिर चर्चा का विषय बन गया. जो भी यहां आता है भोलेनाथ के दरबार में हाजिरी लगाना नहीं भूलता है. सोफा मंदिर दूर दूर से लोग पहुंचते हैं. मंदिर चारों तरफ से पहाड़ों से घिरा हुआ है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जब भी पश्चिम चंपारण जिले के गौनाहा में आते हैं तो प्रकृति की गोद में बसे इस सोफा मंदिर में आना नहीं भूलते.

देखें वीडियो

सोफा मंदिर में स्थित देवों के देव महादेव की मूर्ति स्थापित है. नीतीश कुमार जब भी यहां आते हैं तो महादेव की पूजा अर्चना करते हैं और यहां की सुंदर वादियों में कुछ पल जरूर बिताते हैं.

नीतीश कुमार इस मंदिर में दो बार चुके हैं. उन्होंने लोगों से और भगवान से वादा किया था कि सोफा मंदिर कटने नहीं देंगे. उन्होंने अपना वादा पूरा किया और बहुत ऊंचा बांध बनवाया.- राजू नाथ, पुजारी, सोफा मंदिर

लेकिन 2016 में इस मंदिर की तस्वीर ऐसी नहीं थी. दरअसल 2016 में बाढ़ की विभिषीका ने पूरे चंपारण को तबाह कर रखा था और यह सोफा मंदिर कटाव की भेंट चढ़ने वाला था. मंदिर के नीचे तेजी से कटाव हो रहा था.

जब इसकी जानकारी बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को मिली तो वह बिना देरी किए इस सोफा मंदिर को बचाने गौनाहा के दोमाठ पहुंच गए. उन्होंने मंदिर का निरीक्षण किया और वहां मौजूद लोगों से वादा किया कि किसी भी कीमत पर इस सोफा मंदिर को कटने नहीं देंगे.

नीतीश कुमार आते हैं. सभी बड़े बड़े अधिकारी मंदिर में भोलेनाथ के दर्शन के लिए आते हैं. नीतीश कुमार ने मंदिर और गांव को बचाने में बहुत ध्यान दिया था तभी तो हम सब सुरक्षित हैं.- लक्ष्मीनिया देवी, स्थानीय निवासी

सीएम ने सभी अधिकारियों को आदेश दिया कि मंदिर के चारों तरफ कटाव रोधी बांध का निर्माण किया जाये ताकि इस सोफा मंदिर को बचाया जा सके. लगभग एक करोड़ की लागत से जियो बैग लगा सोफा मंदिर को सेफ जोन में लाया गया. जिसके कारण आज यह सोफा मंदिर पूरी तरह से महफूज है.

ईटीवी भारत की टीम से जो बात गांव के लोगों ने कही उससे यह साबित होता है कि सीएम नीतीश कुमार देवों के देव महादेव के भक्त हैं. गौनाहा के दोमाठ में स्थित सोफा मंदिर यहां के लोगों के लिए आस्था का केंद्र हैं. पंडई नदी के किनारे स्थित शिव मंदिर में सावन के दौरान कांवरियां जलाभिषेक करते हैं.

बता दें कि पंडई नदी एक पहाड़ी नदी है, जो बरसात के समय कहर बरपाती है. ऐसे में इस नदी से तेजी से कटाव होता है. नदी किनारे स्थित सोफा मंदिर भी इस कटाव की भेंट चढ़ने वाला था. लेकिन अब मंदिर सुरक्षित है. सीएम 2 बार मंदिर में भगवान शिव के दर्शन करने आ चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details