बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बारिश से पहले की कवायद, नाली और सड़क के बीच से हटाया गया अतिक्रमण - साफ सफाई

नगर सभापति गरिमा देवी सिकारिया ने कहा कि बरसात के दिनों में शहर को जलजमाव से बचाने के लिए बरसात के पूर्व ही बेतिया शहर के सभी मुख्य नालों की सफाई और नियंत्रण जेसीबी मशीन द्वारा कराई जा रही है.

सभापति गरिमा देवी सिकारिया की मौजूदगी में साफ सफाई कार्य किया गया प्रारंभ

By

Published : Apr 26, 2019, 10:08 PM IST

बेतिया:जिले के तीन लालटेन चौक स्थित पुल पर अतिक्रमण कर बनाए गए पक्का दुकान को जेसीबी से तोड़कर हटाया गया. साथ ही सड़क के समीप स्थित बिजली पोल को भी हटाया गया. वहीं, सभापति गरिमा देवी सिकारिया की मौजूदगी में साफ सफाई कार्य भी आरंभ किया गया.

बरसात से पूर्व किया जायेगा मुख्य नालों की सफाई

नगर सभापति गरिमा देवी सिकारिया ने कहा कि बरसात के दिनों में शहर को जलजमाव से बचाने के लिए बरसात के पूर्व ही बेतिया शहर के सभी मुख्य नालों की सफाई और नियंत्रण जेसीबी मशीन से कराई जा रही है. वहीं, सभापति ने शहर के नागरिकों से अपील किया कि शहर के सभी चिन्हित नालों की सूची जारी की जा रही है. शहर के जिम्मेदार नागरिक सभी नालों की सफाई अपने देखरेख में कराएं. अगर कर्मियों द्वारा कोई भी कोताही बरती जा रही है तो वह तुरंत मुझे या नगर परिषद को सूचित करें. हमारा उद्देश्य बेतिया शहर को जलजमाव से मुक्त कराना है.

सभापति गरिमा देवी सिकारिया की मौजूदगी में साफ सफाई कार्य किया गया प्रारंभ

नाले की भी हो रही सफाई

इसके पूर्व सतनारायण पेट्रोल पंप के सामने वर्षों से जाम मुख्य नाले की भी सफाई का कार्य प्रारंभ किया गया. वहीं, कांग्रेस के जिला अध्यक्ष नरेंद्र शर्मा ने अपनी जमीन की बाउंड्री वाल को जनहित में तुड़वा दिया. उन्होंने कहा कि पहले जनहित में नाला को साफ किया जाए, उनकी बाउंड्री टूट गई इससे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता.

ABOUT THE AUTHOR

...view details