बेतिया:जिले में अवैध बालू खनन को लेकर दो गुट आपस में भिड़ गये. जिसके बाद मानपुर और सहोदरा थाना के बीच दोरहम नदी में पुलिस कैम्प कर रही है. स्थिति तनावपूर्ण है. लेकिन पुलिस मामले में कुछ भी बोलने से परहेज कर रही है. मामला अवैध खनन से जुड़ा है या जमीनी विवाद है, इसको लेकर पुलिस खामोश है.
दो गुट आमने-सामने
बता दें कि जंगल किनारे यहां अवैध बालू खनन धड़ल्ले से हो रहा है. वर्चस्व को लेकर आज दो गुट आमने-सामने हो गए थे. खनन करने को लेकर दोनों तरफ से सैकड़ों ट्रैक्टर-ट्रॉली दोरहम नदी में पहुंचे थे.