बेतिया:कोरोना जैसी भीषण महामारी में लोग लापरवाही के कारण संक्रमित होकर अपनी जान गंवा रहे हैं. ऐसी परिस्थिति में जहां सरकार और प्रशासन लोगों को बेवजह अपने घरों से नहीं निकलने की बार बार अपील कर रहे हैं. वहीं, दूसरी तरफ छोटा सा 5 साल का बच्चा लोगों को मशहूर शायर और सुप्रसिद्ध लेखक गुलजार की कविता के माध्यम से आमजन को सतर्क कर रहा है.
बेतिया पथरीघाट निवासी अमित श्रीवास्तव का पुत्र है अथर्व श्रीवास्तव. उम्र महज पांच साल है और St. Xavier बेतिया UKG का छात्र है. अथर्व आमजन को कोरोना जैसे अदृश्य शत्रु से आगाह कर रहा है और जीवन बचाने की अपील कर रहा है. जरूर सुनें और अपने अनमोल जीवन की रक्षा के लिए गंभीरता से विचार करते हुए अमल करें.