बेतियाःबिहार के पश्चिम चंपारण जिले के बेतिया से एक 13 वर्षीय बच्चे की मौत का दर्दनाक वीडियो (Live Death Video Bettiah) सामने आया है. महज कुछ सेकंड के भीतर बच्चा काल के गाल में समा जाता है. बच्चे की मौत एक भारी-भरकम लोहे के ग्रिल गिरने (Child died Due To Crushed by grill ) के कारण हुई. इस घटना का वीडियो सामने के घर में सीसीटीवी में कैद हो गई है.
इसे भी पढ़ें- दिल थाम के देखिए यह Video: पटरी के बीच फंसा रहा युवक, धड़धड़ाती हुई गुजर गई ट्रेन...
दरअसल, यह मामला चनपटिया के बरवांचाप तिवारी टोला का है. वीडियो में दिख रहा है कि घर के दरवाजे पर लगे लोहे के गेट पास एक 13 वर्षीय बच्चा खड़ा है. उसका नाम ऋतुरंजन तिवारी था. अचानक लोहे का गेट उसपर गिर जाता है और दबकर पलभर में उसकी मौत जाती है.
इसे भी पढ़ें- Viral Video: शराब के नशे में चूर चौकीदार का वीडियो वायरल, लोगों से की बदसलूकी
स्थानीय लोगों ने बताया कि होमगार्ड अनिल शर्मा लोहे से बने दरवाजा अपने घर में लगा रहे थे. उसे देखने के लिए मासूम अपनी मां के साथ पड़ोसी के घर गया था. देखने के क्रम में मासूम लोहे का दरवाजा बंद करने लगा. तभी यह दुर्घटना हुई.
दरवाजा गिरने के बाद वहां मौजूद महिलाएं ग्रिल को उठाने की कोशिश कर रही हैं. ग्रिल काफी भारी होने के कारण नहीं उठ रहा है. बाद में स्थानीय लोगों की मदद से ऋतुरंजन को आनन फानन में बेतिया अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. इस संबंध में चनपटिया थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया की मामले में अभी तक आवेदन नहीं मिला है. आवेदन मिलने पर अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP