बेतिया: कोरोना की संभावित तीसरी लहर को लेकर जहां सरकार पूर्व से ही तैयारियों में जुटा है, वहीं जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था की स्थिति जर्जर है. अब एक बार फिर से जिले में एक नया मामला सामने आया है. जहां नरकटियागंज में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही ( Negligence Of Health Department In Narkatiaganj ) के चलते एक युवक को कोरोना टीका का पहला डोज लेने के बाद दूसरा डोज लगाए जाने का सर्टिफिकेट निर्गत (Certificate Issued Without Taking Corona Vaccine) कर दिया गया.
ये भी पढ़ें:सीतामढ़ी में स्वास्थ्य विभाग का फर्जीवाड़ा: कोरोना वैक्सीन लिये बिना ही मिला टीका लेने का सर्टिफिकेट
जानकारी के मुताबिक, नरकटियागंज प्रखण्ड के बरगजवा के विवेक सिंह 27 नंवबर को पहला डोज का टीका लिये था. उसके बाद दूसरा डोज लिये बिना ही उन्हें दोनों डोज लेने का प्रमाण पत्र जारी कर उनके मोबाइल पर मैसेज भेज दिया गया. युवक के पास जब कोरोना वैक्सीन लगने का मैसेज पहुंचा तो देखकर हैरान रह गया. युवक हैरान है कि स्वास्थ्य विभाग बिना टीका लगाये कैसे लोगों को टीका का मैसेज भेज रहा है.