पश्चिमी चंपराण (बगहा):जिले केदोन इलाके में शनिवार देर शाम शादी समारोह में जा रही बारातियों से भरी एक कार भपसा पहाड़ी नदी के बीच धार में फंस गई और डूबने (Car Drowned In River At Bagaha) लगी, इस दौरान वहां मौजूद ग्रामीणों ने किसी तरह से कार सवार पांच लोगों को सुरक्षित बच लिया. लेकिन डूबी हुई कार को 6 घंटे बाद ट्रैक्टर की मदद से बाहर निकाला गया. बारिश की वजह से अचानक भापसा पहाड़ी नदी में पानी बढ़ गया, जिसकी वजह से ये हादसा हुआ है.
ये भी पढ़ें-इंडो नेपाल बॉर्डर चेक पोस्ट पर शौचालय बनवाने की मांग, बोले SSB जवान- टॉयलेट नहीं होने से है दिक्कत
बता दें कि, बारात बगहा से गोनौली जा रही थी और कार पर सवार होकर 5 लोग भी बारात में शामिल होने जा रहे थे. इसी दौरान गोनौली और मलकौली के बीच भपसा पहाड़ी नदी को पार करते समय पानी कम था, लेकिन जैसे ही गाड़ी नदी के बीच पहुंची अचानक से पहाड़ी नदी में पानी बढ़ने लगा और गाड़ी सवारियों समेत डूबने लगी, जिसे देखकर वहां मौजूद ग्रामीणों ने किसी तरह से सभी कार सवार को सुरक्षित निकाला है. इधर कार के नदी में डूबने की सूचना मिलते ही अन्य बारातियों में अफरातफरी मच गई.