बेतिया:एसटीईटी, टीईटी और सीटीईटी में सफल अभ्यर्थियों में सरकार के उदासीन रवैए को लेकर आक्रोश व्याप्त है. जिससे नाराज पश्चिम चंपारण जिले के नरकटियागंज के सफल अभ्यर्थी ट्विटर पर #Bihar_Needs_Teacher कैंपेन चलाकर शिक्षक बहाली भर्ती प्रक्रिया को पूरा करने की मांग कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: मांझी का तंज- 'वैक्सीन के सर्टिफिकेट पर तस्वीर लगाने का इतना ही शौक है, तो डेथ सर्टिफिकेट पर भी लगाएं'
तीन सालों से नहीं हुई है बहाली
एसटीईटी, टीईटी और सीटीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का आरोप है कि सरकार द्वारा उनकी उपेक्षा की जा रही है. सरकार के इस रवैये के विरुद्ध अभ्यर्थियों ने नाराजगी व्यक्त की है. उन्होंने कहा है कि तीन वर्षों से अधिक समय से बहाली नहीं हुई है. कभी कोर्ट, कभी कोरोनातो कभी रिजल्ट को लेकर टाला जा रहा है. जिससे अभ्यर्थियों में आक्रोश है.
अभ्यर्थी संघ के वरीय उपाध्यक्ष सुधांशु चौरसिया ने बताया कि एक तरफ सरकार कहती है कि शिक्षा से ही विकास सम्भव है. इसके लिए पोशाक योजना, साईकिल योजना, छात्रवृत्ति, विद्यालय भवन इत्यादि सभी सुविधाओं पर सरकार कार्य कर रही है, लेकिन दूसरी तरफ शिक्षकों की बहाली नहीं कर रही है.
सम्पूर्ण शिक्षक बहाली डिजिटल कैम्पेन के संयोजक मो. गौहर अहमद ने बताया कि इस मुद्दे को लेकर 24 मई यानी आज से ट्विटर कैंपेन शुरू किया जा रहा है. #Bihar_Needs_Teacher के जरिये वे अपनी बातों को सरकार तक पहुंचायेंगे.
यह भी पढ़ें: PMCH के माइक्रोबायोलॉजी विभागाध्यक्ष ने PM-CM को लिखा पत्र, कोरोना की तीसरी लहर को रोकने के लिए दिए ये सुझाव