बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bettiah Road Accident: बगहा से बेतिया जा रही यात्रियों से भरी बस पलटी, 12 लोग घायल - ईटीवी भारत न्यूज

बगहा में एक बड़ा सड़क हादसा टल गया. हालांकि दर्जनों लोग इस सड़क हादसे में घायल हुए हैं.बस बगहा से बेतिया जा रही थी. वाल्मीकि बस नगर थाना के पिपरिया में अनियंत्रित होकर तेज रफ्तार बस पलट गई. बस में तकरीबन 35 लोग सवार थे. जिसमें से तकरीबन एक दर्जन लोग जख्मी हो गए हैं. पढ़ें पूरी खबर...

बेतिया में यात्रियों से भरी बस पलटी
बेतिया में यात्रियों से भरी बस पलटी

By

Published : May 25, 2023, 7:02 PM IST

बगहा:बिहार के बगहामें यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में 12 लोगों के घायल होने की बात कही जा रही है. जिसमें तीन यात्रियों की स्थिति काफी गंभीर है. बताया जा रही है कि बस में 35 से ज्यादा लोग सवार थे. बस बगहा से बेतिया जा रही थी. यात्रियों से भरी वाल्मीकि बस पिपरिया के पास अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई. घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई.

ये भी पढ़ें: Bettiah Crime News: बहन की शादी में पिता ने किया ज्यादा खर्च, नाराज कलयुगी बेटे ने उतारा मौत के घाट

"सभी यात्रियों की स्थिति ठीक है. 3 लोग ज्यादा जख्मी हुए हैं. जिनका इलाज चल रहा है. पिपरिया के समीप बस की मेन पट्टी टूट गई. जिसके कारण बस अनियंत्रित होकर पलट गई.. बस बगहा से बेतिया जा रही थी."-अनिल कुमार सिन्हा, नगर थानाध्यक्ष

तीन की हालत गंभीर:प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बस पलटने के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया. हालांकि घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना 112 को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची. नगर थाना की पुलिस ने सभी को रेस्क्यू कर अनुमंडलीय अस्पताल बगहा पहुंचाया. बताया जा रहा है कि पिपरिया के समीप बस की मेन पट्टी टूट गई. जिसके कारण बस अनियंत्रित होकर पलट गई. इसमें घटना में बस में सवार करीब एक दर्जन लोगों को लोग जख्मी हो गये. जिसमें 3 को छोड़ शेष को आंशिक चोट आई है.

घायलों का चल रहा इलाज:नगर थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिन्हा ने बताया कि सभी यात्रियों की स्थिति ठीक है. इस घटना में 3 लोग ज्यादा जख्मी हुए हैं. जिनका इलाज चल रहा है. चौतरवा थाना के चौतरवा निवासी अयोध्या साह की पत्नी धरोहर देवी, लगुनहा बंगाली टोला निवासी मानती देवी व मोतिहारी जिला के मनकारवा गांव के मुन्नी लाल साह को अधिक चोटे आई हैं. अनुमंडलीय अस्पताल के चिकित्सक प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ केबीएन सिह ने बताया कि सभी घायलों की स्थिति सामान्य है और उनका इलाज चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details