बेतियाः जिले के मझौलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत गुदरा पंचायत के वार्ड नंबर-3 में दबंगों ने एक बंद घर में तोड़फोड़ की. इस दौरान घर की खपड़ैल छत को उजाड़ दिया गया. दरवाजा, खिड़की के साथ-साथ घर में रखे सामानों को भी नष्ट कर दिया गया. पीड़ित ने बताया कि दबंग घर में रखे डेढ़ लाख रुपये और जेवरात भी अपने साथ ले गए.
बेतिया: जमीन विवाद में दबंगों ने बंद घर में की तोड़फोड़, घर में रखे 1.5 लाख नकदी और जेवरात भी गायब - Demolition at home in land dispute in bettiah
मझौलिया थाना क्षेत्र में दबंगों ने जमीन विवाद में बंद घर में तोड़फोड़ की है. इस दौरान घर में रखे 1.5 लाख रुपये और जेवरात सहित कई कीमती सामान भी लेकर फरार हो गए.
पीड़ित रतन राम ने बताया कि वे 6 दिसंबर को परिवार सहित एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए रिश्तेदार के घर गए थे. इसी बीच दबंगों ने बंद घर में तोड़फोड़ की. उन्होंने बताया कि दबंग घर में रखे डेढ़ लाख रुपये नकद और जेवरात सहित कई किमती सामान अपने साथ ले गए. उन्होंने गांव के ही दो लोगों पर आरोप लगाया है.
पंचायत में नहीं हो पाया था फैसला
दरअसल, रतन राम और आरोपी के बीच जमीन का विवाद चल रहा है. इस संबंध में 5 दिसंबर को गांव में पंचायत हुई थी. लेकिन कुछ फैसला नहीं निकल पाया था. 17 दिसंबर को फिर से पंचायत की तारिख रखी गई थी. लेकिन इससे पहले ही रतन राम के घर पर तोड़फोड़ की गई.