बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बगहा: विरोधियों से बदला लेने के लिए भाई और भाभी ने की थी सगी बहन की हत्या - अपहरण से बहन की हत्या तक की रची साजिश

नाबालिग युवती की हत्या कर उत्तर प्रदेश की सीमा में फेंकने के मामले का पुलिस ने उद्भेदन कर दिया है. नाबालिग सन्ध्या की हत्या उसके सगे भाई और भाभी ने ही विरोधियों को फंसाने की नीयत की थी.

बगहा
बगहा में हत्या

By

Published : Jun 6, 2021, 10:22 PM IST

बगहा:जिला के धनहा थाना क्षेत्र के ग्राम घघवा रुपहि गांव में विगत 28 मई की रात में सत्रह वर्षीय युवती संध्या कुमारी का अपहरण कर हत्याकर देने के ममाले का पुलिस ने उद्भेदन कर दिया है. इस मामले में मृतका के सगे भाई, भाभी और चचेरे भाई को गिरफ्तार किया गया है. हत्या में शामिल अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए भी पुलिस छापेमारी कर रही है.

ये भी पढ़ें...Bhojpur Crime News: पति के अवैध संबंध का किया विरोध तो कर दी हत्या, शव रेलवे ट्रैक पर फेंका

विरोधियों को फंसाने के लिए की हत्या
पुलिस अधीक्षक किरण कुमार गोरख जाधव ने बताया कि उक्त युवती का प्रेम प्रसंग जनवितरण दुकानदार (भाई) वीरेंद्र गुप्ता के दुकान पर काम करने वाले विकास कुशवाहा से था. वीरेन्द्र गुप्ता उसकी पत्नी प्रीति गुप्ता और चचेरा भाई अभय गुप्ता ने साजिश करके युवती को बोलेरो गाड़ी से यूपी ले गये और उसकी हत्या कर दी. उल्टे सभी ने अपने विरोधियों पर इल्जाम लगाकर प्राथमिकी दर्ज करायी.

ये भी पढ़ें...Jamui Crime News: कटहल तोड़ने के विवाद में पीट-पीटकर हत्या

अपहरण से बहन की हत्या तक की रची साजिश
दरअसल, यह पूरा प्रकरण विगत एक माह से चल रहा है. आरोपी जनवितरण प्रणाली दुकानदार वीरेंद्र गुप्ता ने पहले खुद के अपहरण की साजिश रची और फिर उसकी पत्नी ने 5 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई. जब इस मामले का पुलिस ने उद्भेदन किया तो अपने ही साजिश में फंसता देख उसने सगी बहन की हत्या की ही साजिश रच दी.

विरोधियों से बदला लेने के लिए भाई और भाभी ने की थी सगे बहन की हत्या

प्रकरण के पीछे प्रेम प्रसंग का मामला
बताया जाता है कि उक्त डीलर जिस गांव में अपना पीडीएस दुकान संचालित करता है. वहींं पर एक युवती से उसका प्रेम प्रसंग चलने लगा. जब लड़की के घर वालों को पता चला तो उन्होंने लड़की से शादी करने का दबाव बनाना शुरू कर दिया. लेकिन डीलर और उसकी पत्नी को यह मंजूर नहीं था. लिहाजा डीलर ने अपने ही अपहरण की साजिश रची और जब उससे भी विरोधियों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा तो सगी बहन की हत्या कर उन्हें फंसाने के लिए साजिश रची.

ABOUT THE AUTHOR

...view details