बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बहन का प्यार करना भाई को नागवार गुजरा, रच डाली हत्या की साजिश - संध्या गुप्ता हत्याकांड में 3 आरोपी गिरफ्तार

बेतिया के धनहा थाना के घघवा रुपही गांव में बहन की हत्या के मामले में भाई और उसके सहयोगियों को गिरफ्तार किया गया है. उनके नशानदेही पर पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है.

बेतिया
बेतिया

By

Published : Jun 16, 2021, 9:00 PM IST

बेतिया(वाल्मीकिनगर):धनहा थाना के घघवा रुपही की संध्या गुप्ता हत्या मामले में पुलिस ने हत्याकांड के मास्टरमाइंड को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में मृतका के भाई बीरेन्द्र गुप्ता समेत हत्याकांड में शामिल तीन और अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है. जिसमें बोलेरो चालक भी शामिल है. पुलिस ने इस कांड में प्रयोग किए बोलेरो को भी बरामद कर लिया है. जिसका नंबर यूपी- 57 एयू 5090 है.

ये भी पढ़ें-Gopalganj News: जीजा ने ही की थी ललिता की हत्या, बना रहा था बहाने

हत्याकांड का खुलासा
थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार ने बुधवार को बताया कि बीरेन्द्र गुप्ता ने अपनी बहन संध्या गुप्ता के प्रेम प्रसंग को लेकर अपहरण कर उसकी हत्या करवा दी. उन्होंने बताया कि इस कांड में धनहा थाना अपहरण कांड 89/21 परिवर्तित कांड साजिशन हत्या में कांड में प्रिति गुप्ता और उसके चचेरे भाई अभय गुप्ता उर्फ धीरज गुप्ता को जेल भेजा जा चुका है. पुलिस टीम ने 15 और 16 जून की रात छापेमारी करके हत्याकांड के मास्टरमाइंड मृतका के सगे भाई बीरेन्द्र गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया है.

इस कांड में और भी हैं अभियुक्त
आरोपी की निशानदेही पर छापेमारी के दौरान बोलेरो चालक कुशीनगर जनपद के तुर्कपट्टी थाना के मधरिया बसंतपुर गांव के धुपन मद्धेशिया समेत जंगल शंकरपुर गांव निवासी काबिल हुसैन और बिजेन्द्र गुप्ता को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार चारों अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि इस कांड में और भी अभियुक्त हैं. जिनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के लिए छापेमारी जारी है.

घर से बुलाकर की गई थी हत्या
बता दें कि बीते महीने घघवा रुपही अवस्थित अपने घर में सो रही संध्या गुप्ता को मामले में फरार चल रहे भाई बीरेन्द्र से मिलवाने के लिए जगाकर बोलेरो में ले जाया गया. इसके बाद उसकी हत्या करके शव को सीमावर्ती कुबेर स्थान थाना क्षेत्र के पचरुखिया गांव के पास फेंक दिया गया. प्रायोजित हत्याकांड की पटकथा के अनुसार बीरेन्द्र गुप्ता की पत्नी प्रिति गुप्ता के द्वारा धनहा थाना में पति के विरोधियों के खिलाफ नामजद अपहरण का मामला दर्ज कराया गया. पुलिस जांच में पूरे मामले का खुलासा हुआ.

ABOUT THE AUTHOR

...view details