बेतिया:बिहार में लगातार हो रही बारिश (Heavy Rain In Bihar) और बाढ़ ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. बेतिया अनुमंडलमें दो दिनों से लगातार हो रही बारिश का व्यापक असर शहर के साथ-साथ ग्रामीण इलाको में भी देखने को मिल रहा है. तभी तो वर्षों पहले बना एक पुल टूट गया है.
ये भी पढ़ें- Bihar Weather Update: बिहार में बारिश के बाद उफान पर गंगा, आज भी मौसम का अलर्ट जारी
दरअसल, यह पूरा मामला जिला मुख्यालय से महज सात किलोमीटर दूर स्थित गनौली पंचायत का है. हैरत की बात तो यह है कि पुल को टूटे हुए 24 घंटे से ज्यादा का वक्त बीत चुका है लेकिन अभी तक कोई देखने तक नहीं आया हैं. ग्रामीणों ने बताया कि सिंगाछापर गांव होते हुए बेतिया को एनएच 727 से जोड़ने वाली सड़क पर यह पुल लगभग तीस साल पहले बना था.
रविवार दोपहर को सीमेंट लदा एक ट्रैक्टर इस पुल से गुजरा, तभी पुल टूट गया. जिससे इस पथ पर आवागमन ठप हो गया है. बता दें कि जिले में कई सड़कें भी ध्वस्त हो गई हैं, तो वहीं शहर में भारी जलजमाव से लोगों की परेशानी बढ़ गई है.
ये भी पढ़ें- बाढ़ से सभी बेहाल, पशुओं के लिए चारा संकट, सड़क किनारे रहने को लोग मजबूर
मौसम विज्ञान केन्द्र (Meteorological Centre) ने बिहार के राजधानी पटना सहित बिहार के पश्चिम औ पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, शिवहर सिवान, सारण, सीतिमढ़ी, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, वैशाली, भोजपुर, दरभंगा और मधुबनी जिले के लिए येलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया है. मौसम विभाग (Weather Department) के मुताबिक, इन जिलों के कुछ भागों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ वज्रपात होने की संभावना जताई है. साथ ही यही स्थिति अगले 19 अगस्त तक बने रहने की संभावना है.
बिहार में बाढ़ ( Flood In Bihar ) का कहर जारी है. राज्य के 26 जिलों की 20 लाख से ज्यादा की आबादी बाढ़ से प्रभावित है जबकि सात लोगों की मौत हो चुकी है. इस बीच, आपदा प्रबंधन विभाग ( Disaster Management Department ) का दावा है कि बाढ प्रभवित इलाकों में राहत और बचाव कार्य चलाए जा रहे हैं.
आपदा प्रबंधन विभाग के मुताबिक राज्य के 26 जिलों के 86 प्रखंडों की कुल 570 पंचायतें बाढ़ से आंशिक या पूर्ण रूप से प्रभावित है. वहां की 20 लाख से अधिक की आबादी बाढ़ की चपेट में है. आपदा प्रबांन विभाग ने इन जिलों में राहत व बचाव का कार्य तेज कर दिया है. साथ ही सभी प्रमुख नदियों के जलस्तर पर जल संसाान विभाग के इंजीनियरों के साथ लगातार निगरानी हो रही है.
बिहार सरकार ने कहा है कि, इस साल आई बाढ़ से फसलों को हुए नुकसान की भरपाई सरकार करेगी. सरकार फसलों की हुई क्षति का आकलन करवा कर किसानों को इसके लिए मदद करेगी. बिहार के कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि बाढ़ के कारण, अत्यधिक बारिश के कारण कई जिलों में फसल खराब हो गई. उन्होंने कहा कि फसलों को हुए नुकसान का आकलन करके उसकी क्षतिपूर्ति की भरपाई की जाएगी.