पश्चिमी चंपारणः विधान परिषद के उप मुख्य सचेतक रजनीश कुमार सिंह बुधवार को बेतिया पहुंचे. यहां बीजेपी कार्यकर्ताओं से मिलकर चुनाव की रणनीति बनाई. उसके बाद मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे वीआरएस ले चुके हैं. यदि वे एनडीए में आना चाहें तो उनका स्वागत है. लोकतंत्र में सभी को चुनाव लड़ने का अधिकार है.
NDA में आना चाहें पूर्व DGP तो स्वागत है, लोकतंत्र में सभी को चुनाव लड़ने का अधिकार- BJP
विधान परिषद के उप मुख्य सचेतक ने कहा कि पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे यदि एनडीए में आना चाहें तो उनका स्वागत है. लोकतंत्र में सभी को चुनाव लड़ने का अधिकार है.
'एनडीए में सीट शेयरिंग को लेकर कोई विवाद नहीं'
एनडीए में सीट शेयरिंग के सवाल पर रजनीश कुमार सिंह ने कहा कि सभी प्रक्रिया पूरी कर ली गई है. किसी भी मुद्दे पर मत भिन्नता नहीं है. चिराग पासवान के बागी तेवर पर उन्होंने बताया कि एलजेपी को सिर्फ 143 सीटों पर ही नहीं, बल्कि बिहार के कुल 243 सीटों पर तैयारी करनी चाहिए. क्योंकि एनडीए के घटक दलों के प्रत्याशी सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे. इसको लेकर बीजेपी, जेडीयू और एलजेपी सबको मिलकर तैयारी में जुटे हैं.
कभी भी हो सकता हैं चुनाव के तारीखों का एलान
बता दें कि प्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं. चुनाव आयोग कभी भी तारीखों का एलान कर सकता है. चुनाव के मद्देनजर सभी पार्टिओं अपने-अपने स्तर से तैयारी में जुट गई है.