बिहार

bihar

ETV Bharat / state

BJP नेता ने बगहा के अदिवासी परिवारों के बीच किया राशन वितरण, आगे भी जारी रहेगा अभियान - etv bharat bihar news

राशन वितरण कार्यक्रम चलाने वाले भाजपा नेता ने कहा कि 'मैं संकल्पित हूं कि करोना महामारी के समय, कोई भी व्यक्ति भूखा न सोये. इसी संकल्प और सेवा भाव के साथ राशन का वितरण किया जा रहा है.

बगहा
बगहा

By

Published : Jun 14, 2020, 1:57 AM IST

बगहा: शहर के थरुहट इलाके में स्थानीय भाजपा नेता ने एक हजार जरूरतमंद परिवारों के बीच राशन सामग्री का वितरण किया. राशन वितरण कार्यक्रम का आयोजन हरनाटांड़ के स्वामी महादेवानन्द जनजाति छात्रावास विद्यालय में आयोजित की गई थी. इस कार्यक्रम में 6 पंचायत के आदिवासी जरूरतमंद परिवार राशन लेने के लिए पहुंचे थे.

'संकल्प के साथ सेवा भाव'
मौके पर ईटीवी भारत के साथ बात करते हुए भाजपा नेता दीपक यादव ने कहा कि 'मैं संकल्पित हूं कि करोना महामारी के समय, कोई भी व्यक्ति भूखा न सोये. इसी संकल्प और सेवा भाव के साथ राशन का वितरण किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि उनका लक्ष्य प्रखंड के लगभग सभी गांव में राशन पहुंचाना है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'70 दिन से जारी है राशन वितरण कार्यक्रम'
भाजपा नेता ने कहा कि पिछले 2 महीने से लॉकडाउन और अनलॉक 1 में राशन वितरण कार्यक्रम चलाया जा रहा है. पिछले 70 दिनों मेें इलाके के विभिन्न गांवों में बीस हजार से ज्यादा राहत पैकेट बांटे जा चुके हैं. उन्होंने बताया कि 'कोई परिवार भूखा न सोये अभियान' के तहत उनका यह अभियान लगातार 70 वें दिन भी जारी है. पिछले सप्ताह से लेकर अब तक इनकी टीम रामनगर, नवलपुर, सिकटा, मैनताण्ड सहित बगहा अनुमंडल के अनेक गांवों में राशन वितरण कर चुकी है. बीजेपी नेता दिपक यादव ने बताया कि जब तक लोगों को जरूरत रहेगी, उनके ओर से यह अभियान जारी रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details