पश्चिम चंपारण: बगहा में दो प्रखंड के चिउतहाँ थाने के उरांव बहुल बलकहवा गांव में तिरुपति शुगर्स मिल्स के एमडी दीपक यादव ने राशन का वितरण किया. 15 किलो के पैकेट में दाल, चावल, तेल, सब्जी, मसाला, भूजा, चिवड़ा सहित कई खाद्य पदार्थ लोगों को दिए गए. लोगों ने इस मदद को लेकर काफी खुशी जताई और कहा कि जरूरत के वक्त उन्हें राशन मिला है.
मुहिम के तहत बांटा गया राशन
दरअसल, तिरुपति शुगर्स मिल्स के एमडी बीजेपी के नेता भी हैं और हाल ही में बसपा छोड़ उन्होंने इस पार्टी का दामन थामा है. लॉकडाउन लगने के बाद 3 अप्रैल से इन्होंने एक मुहिम शुरू की है कि संकट के इस घड़ी में 'कोई परिवार भूखा न सोए'. इसी पहल के तहत इन्होंने दीपक यादव टीम बनाई है और 47 दिनों से अब तक इलाके में 17000 हजार जरूरतमंद परिवारों के बीच राशन का वितरण किया गया है.