नवादा:भारतीय जनता पार्टी आईटी सेल की ओर से वारसलीगंज विधानसभा अंतर्गत साहू सेवा सदन में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस कार्यशाला में शुभम राज ने विस्तारपूर्वक आने वाले आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में प्रचार-प्रसार और उपकरणों की जानकारी दी. इस दौरान जिले के सभी सदस्य मौजूद रहे.
बिहार महासमर 2020: बीजेपी IT सेल ने किया एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन - बीजेपी आईटी सेल
चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के बाद राजनीतिक दल और सक्रिय नजर आ रहे हैं. लगातार बैठकें आयोजित करके कार्यकर्ताओं को खास दिशा-निर्देश दिए जा रहे हैं.
बैठक की अध्यक्षता वारसलीगंज विधानसभा आईटी संयोजक दिवाकर कुमार ने की. इस कार्यक्रम में बिहार प्रदेश आईटी सेल प्रदेश सह संयोजक शुभम राज सिंह उपस्थित रहे. कोरोना संक्रमण के कारण इस बार का चुनाव हर बार से अलग होगा. प्रचार के लिए इंटरनेट और सोशल मीडिया का प्रमुख रूप से इस्तेमाल किया जाना है. ऐसे में सभी कार्यकर्ताओं को इससे संबंधित जानकारी दी गई.
ये लोग रहे मौजूद
मौके पर भाजपा आईटी सेल के जिला संयोजक अभिजीत कुमार भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष संजय कुमार मुन्ना, विधायक अरुणा देवी, भाजपा के जिला महामंत्री शैलेंद्र कुमार शर्मा, आईटी सेल जिला सह संयोजक मनीष गोविंद, वर्चुअल रैली के जिला प्रभारी रामानुज कुमार, आईटी सेल जिला कार्यसमिति सदस्य रामकृष्ण, गोलू कुमार, युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष रवि राज कुमार, जिला उपाध्यक्ष गोपाल कुमार सोनू, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य नालंदा प्रभारी, नवीन केसरी भाजपा जिला प्रवक्ता विनीत कुमार, भोला सिंह, मनोज सिंह, राम सकल सिंह. वारसलीगंज विधानसभा प्रभारी उमेश सिंह, वरिसलीगंज विधानसभा के सभी मण्डल अध्यक्ष और आईटी सेल के सभी कार्यकर्ता मौजूद रहे.