बगहा: जिले के चम्पापुर में एक बाइक सवार साइफन पुल की रेलिंग से टकरा गया. इस घटना में वह गंभीर रूप से घायल हुआ है. उसे फिलहाल अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.
बगहा: पुल की रेलिंग से टकराया बाइक सवार, हालत गंभीर - साइफन पुल से टकराई बाइक
बगहा में एक बाइक अनियंत्रित होकर पुल से टकरा गई. इस घटना में बाइक सवार सड़क पर गिर गया और बाइक 15 फीट साइफन मे जा गिरी. इस घटना में वह बुरी तरह से घायल हुआ है.
साइफन में गिरा बाइक सवार
यह घटना वाल्मीकिनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत चम्पापुर स्थित नंदी भौजी पोखर के पास दोन नहर की है. जहां मुख्य सड़क मार्ग पर एक तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर साइफन पुल की रेलिंग से टकरा गई. इस घटना में बाइक 15 फीट गहरे साइफन में जा गिरी. जिसमें बाइक सवार बुरी तरफ से घायल हो गया है. वहीं उसका इलाज अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज चल रहा है.
रेलिंग से टकराई बाइक
इस घटना में बाइक की रेलिंग से टकराते ही बाइक सवार उछलकर सड़क पर जा गिरा. बाद में स्थानीय लोगों ने उसे पास के प्राइवेट क्लीनिक में पहुंचाया. वहीं, साइफन से काफी मशक्कत के बाद बाइक को बाहर निकाला गया. इश बीच बाइक सवार की गंभीर हालत को देखते हुए अनुमंडल अस्पताल रेफर कर दिया गया. बाइक सवार की पहचान चम्पापुर गोनौली पंचायत के मलकौली निवासी संजीव कुमार के रूप में की गई है.