बेतिया:बिहार बोर्ड10 वीं के परिणाम (bihar 10th Result 2023) जारी कर दिया गया. जमुई सिमुलतला आवासीय विद्यालय को टॉपर्स की फैक्ट्री के नाम से जाना जाता है. यहां के छात्रों को टॉपर्स में जगह मिली है. लेकिन, इनके बीच में योगापट्टी उत्क्रमित मध्य विद्यालय दोनवार की छात्रा भावना कुमारी ने बिहार में तीसरा स्थान हासिल कर सबको चौंक दिया. भावना ने पश्चिमी चंपारण के बेतिया का नाम रोशन किया है. दियारा इलाके से पढ़ाई कर बिहार में 484 अंक लाकर तीसरा स्थान पर चंपारण का नाम रोशन किया है.
इसे भी पढ़ेंःBihar 10th Result 2023: इस बार लड़कों ने मारी बाजी, बेटों की सफलता से गदगद हैं माता-पिता
रिजल्ट से हौसला बढ़ा: भावना कुमारी ने बताया कि वह आईएएस अधिकारी बनना चाहती है. बिहार में तीसरा स्थान मिलने के बाद उसका हौंसला बढ़ा है. भावना ने बताया कि उसके पिता राकेश झा पेशे से किसान हैं. माता नीरु देवी गृहिणी है. भावना बताती है कि वह एक छोटे से गांव ओझवलिया की रहने वाली है. मैट्रिक परीक्षा में बिहार में तृतीय स्थान मिलना उसके सपने को चार चांद लगने जैसा है.
बेटे से कम नहीं है हमारी बेटीः भावना ने बताया कि तीन बहनों में वह सबसे छोटी है. उसका एक छोटा भाई भी है. भावना के घर वाले और गांव वाले उसकी उपलब्धि से काफी खुश हैं. पूरा परिवार एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दे रहा है. भावना के माता पिता काफी खुश हैं. उनका कहना है कि हमारी बेटी, बेटे से कम नहीं है. आज उसने बिहार में टॉप कर हमारा नाम, हमारे चंपारण का और बिहार का नाम रोशन किया है. हमारी बेटी जहां तक पढ़ेगी हम उसे पढ़ायेंगे. पढ़ाई में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं छोड़ेंगे.
"हम आईएएस अधिकारी बनना चाहते हैं. बिहार में तीसरा स्थान मिलने के बाद हमारा हौंसला बढ़ा है. हमारे पिता पेशे से किसान हैं. माता गृहिणी है. एक छोटे से गांव ओझवलिया की रहने वाली हैं. मैट्रिक परीक्षा में बिहार में तृतीय स्थान मिलना हमारे सपने को चार चांद लगने जैसा है"-भावना कुमारी, थर्ड टॉपर