बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया रेलवे स्टेशन को स्वच्छता को लेकर मिला देश में 61वां स्थान, जोन में नंबर 5 - पूरे देश में 272वां रैंक

बेतिया स्टेशन अधीक्षक ने बताया कि ये बेतिया के लिए गौरव की बात है और हमारी कोशिश रहेगी कि स्टेशन पर ज्यादा से ज्यादा सफाई रखी जाए. जिससे यात्रियों को और भी ज्यादा सुविधा मिल सके.

बेतिया रेलवे स्टेशन को मिला देश में 61वां स्थान

By

Published : Oct 11, 2019, 11:38 PM IST

बेतिया: जिले के रेलवे स्टेशन को पूरे देश में स्वच्छ और ग्रीन रेलवे स्टेशनों की रैंकिंग में 61वां स्थान प्राप्त हुआ है. जबकि पूर्व मध्य रेलवे जोन में बेतिया को पांचवा स्थान मिला है. वहीं, समस्तीपुर रेल मंडल की बात करें तो बेतिया रेलवे स्टेशन को दूसरा स्थान प्राप्त होने का गौरव हासिल हुआ है.

14 स्टेशनों में बेतिया को दूसरा स्थान
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर दिल्ली में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था. जहां स्वच्छता और ग्रीन स्टेशनों की रैंकिंग जारी की गई थी. जिसमें देश के टॉप 100 स्टेशनों में पूर्व मध्य रेलवे जोन में 52 स्टेशनों में बेतिया को पांचवा स्थान प्राप्त हुआ है. इसके साथ ही समस्तीपुर मंडल के 14 स्टेशनों में बेतिया को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है.

बेतिया रेलवे स्टेशन को मिला देश में 61वां स्थान

पूरे देश में 272वां रैंक हासिल
बेतिया स्टेशन अधीक्षक अनंत कुमार बैठा ने बताया कि ये बेतिया के लिए गौरव की बात है और हमारी कोशिश रहेगी कि स्टेशन पर ज्यादा से ज्यादा सफाई रखी जाए. जिससे यात्रियों को और भी ज्यादा सुविधा मिल सके. यात्री बिना किसी परेशानी के खुश होकर यात्रा कर सके. जिसे लेकर बेतिया वासियों में काफी खुशी है. उनका कहना है कि हमारे लिए ये गौरव की बात है, हमारी कोशिश रहेगी कि भविष्य में बेतिया स्टेशन को पहला स्थान प्राप्त हो. बता दें कि 2018 में बेतिया रेलवे स्टेशन को पूरे देश में 272वां रैंक हासिल हुआ था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details