बेतिया:कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में दहशत का माहौल है. हर कोई इसको लेकर डरा हुआ है. जिसे लेकर बेतिया डीएम कुंदन कुमार ने कहा कि कोरोना वायरस से डरने की आवश्यकता नहीं है. बल्कि बचाव ही इसका सबसे बड़ा उपाय है. वहीं, उन्होंने कहा कि इसको लेकर तमाम तरह की अफवाह फैलाई जा रही है, लेकिन आमजन को इन अफवाहों से बचने की जरूरत है.
'ग्राम सभा के माध्यम से फैलाया जा रहा है जागरूकता'
डीएम कुंदन कुमार ने कहा कि डब्ल्यूएचओ की ओर से एक एडवाइजरी जारी कर सलाह दी गई है कि यदि आवश्यक नहीं हो तो कोरोना वायरस के प्रभाव से बचने के लिए भीड़-भाड़ वाले इलाके में जाने से बचें. खांसी, तेज सिर दर्द, सांस लेने में तकलीफ और तेज बुखार होने पर नजदीकी चिकित्सा केंद्र में अवश्य जाकर जांच करा ले.
जिलाअधिकारी ने बताया कि जिले की सीमा अंतरराष्ट्रीय सीमा से जुड़ी है. ऐसे में यहां विशेष सतर्कता बरती जा रही है. सीमा से आने जाने वाले लोगों को सर्विलांस में रखा गया है. अब तक सीमा से भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करने वाले 2 हजार 722 लोगों की स्क्रीनिंग की गई है. वहीं, सीमावर्ती समेत अन्य इलाकों में ग्राम सभा के माध्यम से जागरूकता फैलाया जा रहा है. अभी तक जिले में 197 गांव में ग्राम सभा का आयोजन किया जा चुका है.
निगरानी रखने की निर्धारित समय समाप्त
बता दें कि अभी तक जिले में एक भी व्यक्ति कोरोना वायरस से पीड़ित नहीं पाया गया है, जबकि अभी तक 10 लोगों के चीन से वापस अपने मुल्क आने की सूचना है. पूर्व में ही जिले के इन 10 लोगों को निगरानी में रखा गया था. लेकिन लगातार तीन-तीन जांच के बाद उनमें निगेटिव रिजल्ट आए हैं. 5 मार्च को उन पर निगरानी रखने की निर्धारित समय सीमा भी समाप्त हो गई है.