बिहार

bihar

ETV Bharat / state

NDA की जीत पर चनपटिया MLA प्रकाश राय ने सभी कार्यकर्ताओं को दिया धन्यवाद - MLA

चनपटिया विधायक प्रकाश राय ने एनडीए की इस ऐतिहासिक जीत के लिए पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि सबसे अधिक अंतर से चनपटिया ने जीत दिलाई. कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत का परिणाम मिला है.

चनपटिया विधायक प्रकाश राय

By

Published : May 28, 2019, 8:28 AM IST

बेतिया: पूरे देश में एनडीए को प्रचंड बहुमत मिला है. एनडीए की इस ऐतिहासिक जीत के लिए चनपटिया विधायक प्रकाश राय ने सभी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया. उन्होंने इस जीत को ऐतिहासिक जीत बताया. इस मौके पर जिला भाजपा अध्यक्ष गंगा प्रसाद पांडे,मुकेश सहाय, लालबाबू राय समेत कई बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद रहे.

ऐतिहासिक जीत के लिए कार्यकर्ताओं का धन्यवाद-प्रकाश राय
विधायक प्रकाश राय ने कहा कि यह ऐतिहासिक जीत है, लेकिन इसके पीछे जो चेहरा है वह सिर्फ और सिर्फ उन कार्यकर्ताओं का है, जिन्होंने पिछले 6 महीने से ठंडी गर्मी की परवाह किए बिना ही जमीनी और बूथ स्तर पर जी जान से लगे रहे.विधायक ने कहा कि सबसे पहले वे जिले के उन सभी कार्यकर्ताओं और पार्टी के पदाधिकारियों के आभारी हैं, जिन्होंने अपनी मेहनत की बदौलत यह कामयाबी दिलाई है. जनता ने पीएम को स्वीकार किया और उन्हें प्रचंड बहुमत दिया.

'सबसे ज्यादा अंतर से जीते बेतिया उम्मीदवार'
विधायक प्रकाश राय ने कहा कि पश्चिमी चंपारण लोकसभा के सभी छह विधानसभाओं में सबसे ज्यादा अंतर से चनपटिया विधानसभा ने डॉक्टर संजय जयसवाल को जिताया है. यह आंकड़ा करीब 58000 के पार है. इसके लिए सभी कार्यकर्ताओं व पार्टी पदाधिकारियों के साथ सभी जाति- धर्म एवं समुदाय को दिल से धन्यवाद देता हूं,जिन्होंने इस ऐतिहासिक जीत में अपनी बहुमूल्य भूमिका निभाई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details