पश्चिम चंमपारण:पश्चिम चंपारण के बगहा स्थित उप डाकघर में पिछले एक सप्ताह से भीड़ देखने को मिल रही है. दरअसल यह भीड़ बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के लिए आवेदन करने वालों की है. लोग सुबह से लेकर शाम तक लाइन में लगकर अपना आवेदन जमा करवा रहे हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल हुई यह स्कीम, सच या झूठ पोस्ट मास्टर को भी पता नहीं - सोशल मीडिया
सोशल मीडिया फेसबुक और व्हाट्सप्प पर बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना की खबर वायरल हुई है. बगहा के डाकघरों में फॉर्म भरने के लिए लम्बी कतार लग रही है. फार्म को महिला विकास कल्याण विभाग दिल्ली के पते पर स्पीड पोस्ट किया जा रहा है.
आवेदन जमा करवाने के लिए लग रही लम्बी लाईन
मोदी सरकार की इस योजना की जानकारी पोस्ट मास्टर को नहीं है. किसी आधिकारिक वेबसाईट पर इस तरह की कोई सूचना भी नहीं है. सोशल मीडिया पर योजना की जानकारी होने के बाद लोग अनुमंडल के दर्जनों डाकघरों में आवेदन जमा करवा रहे हैं. इस आवेदन को भारत सरकार के महिला विकास कल्याण विभाग के पते पर स्पीड पोस्ट किया जा रहा है.
डाक अधीक्षक को कोई आधिकारिक सूचना नहीं
बगहा के पोस्ट मास्टर कृष्णा राम ने बताया कि इसके बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है. लोग यहां से फार्म को स्पीड पोस्ट के जरिए दिल्ली भेज रहे हैं. इसकी क्या सत्यता है, कुछ कह नहीं सकते. रोजाना सुबह से लेकर शाम तक प्रतिदिन 200 आवेदन जमा हो रहे है. चिलचिलीती धूप में फॉर्म जमा करवा रहे कई आवेदनकर्ता बेहोश भी हो रहे हैं. हालांकि सवालों के घेरे में आई स्कीम की सत्यता या फर्जीवाड़े को लेकर प्रशासन ने अभी तक कोई कदम नहीं उठाया है.