बेतिया(वाल्मीकिनगर):वाल्मीकि व्याघ्र आरक्षण वन प्रमंडल 2 के वाल्मीकि नगर वन क्षेत्र से सटे रिहायशी क्षेत्र में इन दिनों विगत एक माह से एक जंगली भालू का जटाशंकर वन क्षेत्र से निकल कर रिहायशी क्षेत्र में विचरण का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. इससे आमजनों के बीच दहशत का माहौल है. कोरोना और लॉकडाउन के दौरान ऐसे मामले ज्यादा देखने को मिल रहे हैं.
स्थानीय लोगों ने बताया कि भालू कभी रात में तो कभी दिन में रिहायशी क्षेत्र में आ जा रहा है. इसी तरह वाल्मीकिनगर के कास्ट भंडार मुहल्ले में भालू भ्रमण कर रहा था. वहीं, दूसरा भालू टीना सेट कॉलोनी निवासी अवधेश गुप्ता के घर में जा घुसा. भालू को देखकर मुहल्ले निवासी दहशत में आ गए.