बिहार

bihar

ETV Bharat / state

VTR से निकलकर रिहायशी क्षेत्रों में पहुंच रहे हैं भालू, कैमरे में कैद हुई तस्वीर - valmiki tiger reserve in bettiah

लॉकडाउन के कारण वन्य जीवों का लगातार शहरी इलाकों में पहुंचना जारी है. हाल में वीटीआर से निकलकर भालू रिहायशी इलाके में पहुंच गया.

शहरी क्षेत्र में पहुंचा भालू
शहरी क्षेत्र में पहुंचा भालू

By

Published : Jul 26, 2020, 5:55 PM IST

बेतिया(वाल्मीकिनगर):वाल्मीकि व्याघ्र आरक्षण वन प्रमंडल 2 के वाल्मीकि नगर वन क्षेत्र से सटे रिहायशी क्षेत्र में इन दिनों विगत एक माह से एक जंगली भालू का जटाशंकर वन क्षेत्र से निकल कर रिहायशी क्षेत्र में विचरण का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. इससे आमजनों के बीच दहशत का माहौल है. कोरोना और लॉकडाउन के दौरान ऐसे मामले ज्यादा देखने को मिल रहे हैं.

स्थानीय लोगों ने बताया कि भालू कभी रात में तो कभी दिन में रिहायशी क्षेत्र में आ जा रहा है. इसी तरह वाल्मीकिनगर के कास्ट भंडार मुहल्ले में भालू भ्रमण कर रहा था. वहीं, दूसरा भालू टीना सेट कॉलोनी निवासी अवधेश गुप्ता के घर में जा घुसा. भालू को देखकर मुहल्ले निवासी दहशत में आ गए.

सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम
कॉलोनी वासियों की सूचना पर तत्काल वन कर्मी मौके पर पहुंचे. उन्होंने शोर मचाकर भालू को वन क्षेत्र की तरफ खदेड़ दिया. इस संबंध में वनपाल विजय कुमार पाठक ने बताया कि रिहायशी क्षेत्र वन क्षेत्र से सटे हुए हैं, इस कारण वन्यजीव भटक कर पहुंच जाते हैं. ग्रामीण सतर्क और सजग रहें.

आए दिन होता है दीदार
लोगों की मानें तो प्रतिदिन रिहायशी क्षेत्र में कभी जटाशंकर चेक नाका के पास तो कभी पोस्ट ऑफिस, कभी हाई स्कूल के मैदान, कभी पुराने थाना भवन के सामने, कभी मनोविनोद स्थल की तरफ तो कभी हॉस्पिटल मार्ग में लगातार भालू देखे जाते हैं. इस कारण वे काफी डरे-सहमे हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details