बेतिया:जिले के नरकटियागंज अनुमंडल कार्यालय में सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ सतीश कुमार ने सेक्टर मजिस्ट्रेटों के साथ बैठक की. इस दौरान बीडीओ ने क्षेत्र में आचार संहिता का पालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.
बेतिया: आचार संहिता के बाद सख्त हुए बीडीओ, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश - बेतिया
जिले के नरकटियागंज अनुमंडल कार्यालय में सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ सतीश कुमार ने सेक्टर मजिस्ट्रेटों के साथ बैठक की.
इस मौके पर बीडीओ ने कहा कि मतदान छह बजे शाम तक होना है. इसलिए हर बूथ पर बिजली की व्यवस्था सुनिश्चित करें. ताकि मतदाताओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो. बैठक में एसडीपीओ कुंदन कुमार सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह अवर निबंधक अमित कुमार के साथ शिकारपुर व लौरिया थानाध्यक्ष भी उपस्थित रहे.
दीवार या घर से लगे पोस्टर हटाएं
बीडीओ सतीश कुमार ने सेक्टर मजिस्ट्रेटों को निर्देश देते हुए कहा कि अपने-अपने क्षेत्र में हर घर और दीवार की जांच करें. उन्होंने कहा कि इस बात का ध्यान दें कि किसी दीवार या घर पर कोई पोस्टर बैनर नहीं लगा हो. अगर पोस्टर बैनर लगा हो तो उसे तुरंत हटाएं और इससे अवगत कराएं. ताकि सम्बंधित व्यक्ति पर समुचित कार्रवाई की जा सके.