बेतियाः लॉक डाउन के दौरान बगहा मेंगैस एजेंसी की मनमानी कम नहीं हो रही है. इससे नाराज लोगों ने हंगामा किया है. मामला बगहा के गुंजन गैस एजेंसी का है. एजेंसी के खिलाफ लगातार अनियमितता की शिकायतें मिल रही है. इन शिकायतों पर बार-बार प्रशासन चेतावनी भी दे रहा है. बावजूद इसके सिलेंडर में कम वजन के साथ होम डिलीवरी में एक्सट्रा चार्ज लिया जा रहा है.
बगहा में गैस एजेंसी की मनमानी के खिलाफ लोगों का विरोध-प्रदर्शन - betiaah
बिना सील किए गए सिंलेडर के वितरण के कारण गैस एजेंसी के खिलाफ लोग भड़क गए. एजेंसी के विरुद्ध में कार्रवाई की मांग की है जिस पर एसडीएम ने जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.
बगहा एक प्रखण्ड अंतर्गत चखनी के ग्रामीणों का आरोप है कि गुंजन गैस एजेंसी लॉक डाउन के बाद लगातार लोगों के आंख में धूल झोंक रहा है. एजेंसी की तरफ से बिना सील सिलेंडर दिया जा रहा है. जिसमें 5 से 6 किलो गैस कम होने की शिकायत है. वहीं, एजेंसी होम डिलीवरी के एवज में गैस सिलेंडर पर 50 रुपया अधिक ले रहा है.
एसडीएम ने दिया कार्रवाई का भरोसा
उपभोक्ताओं के हंगामे के बाद एसडीएम विशाल राज ने कार्रवाई करने की बात कही है. उन्होंने कहा कि लगातार शिकायतें मिलने के बाद चेतावनी दी दी गई थी. बावजूद इसके संचालक के खिलाफ शिकायत मिली है. वहीं, घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराया. इस मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी.