बेतिया:बिहार के बेतिया जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में हत्याकांड ( Murder Case ) के फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं होने से सदर अनुमंडल में 93 और नरकटियागंज अनुमंडल ( Narkatiaganj Sub-Division ) में 62 कांड लंबित है. ऐसे मामलों के फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस विशेष अभियान चला रही है.
बेतिया एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा ( SP Upendranath Verma ) ने सभी थानाध्यक्ष और ओपी अध्यक्षों को हत्या कांडों के फरार अभियुक्तों की शत प्रतिशत गिरफ्तारी का आदेश दिया है. साथ ही बेतिया और नरकटियागंज एसडीपीओ को हत्याकांड में फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हर हाल में सुनिश्चित करने को कहा है.
ये भी पढ़ें- Live Video: जमीन की खरीद-फरोख्त को लेकर दो पक्षों में मारपीट, जमकर बरसे चप्पल
एसपी के आदेश के बाद एसडीपीओ और थानाध्यक्ष एक्टिव हो गए हैं. इस मामले में अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में तेजी आ गई है. विशेष अभियान के दौरान कुछ थानाध्यक्षों द्वारा लापरवाही बरतने पर एसपी नाराज बताए जा रहें हैं. ऐसे थानाध्यक्षों के खिलाफ कार्रवाई की भी तैयारी है.
बता दें कि दस दिवसीय विशेष अभियान में बीते 8 अगस्त को पुलिस विभिन्न मामले में 51 और 7 अगस्त को 31 लोगों को गिरफ्तार की थी. बीते 9 अगस्त को हत्याकांड के मामले में किसी अभियुक्त की गिरफ्तारी नहीं होने से एसपी खासे नाराज बताए जा रहें है.
ये भी पढ़ें- जमीन की खरीद-बिक्री को लेकर दो गुटों में मारपीट, जमकर बरसे चप्पल
पुलिस सूत्रों के अनुसार जिन थानाध्यक्षों के पास हत्या के कांडों में गिरफ्तारी लंबित है, उनके विरुद्ध शो कॉज करते हुए निंदक की सजा देने की तैयारी चल रही है. ऐसे ढीले थानाध्यक्षों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई भी हो सकती है.
वहीं एसपी के कड़े तेवर के बाद कई थानाध्यक्षों की नींद उड़ गई है. जिन थानाध्यक्षों के पास हत्याकांड में गिरफ्तारी का मामला लंबित है, वे अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी कर कर रहे हैं. तकरीबन सभी थाने की पुलिस फुल एक्शन में है.