बेतिया:पश्चिम चंपारण के नरकटियागंज में गांव को जोड़ने वाली सड़क पर अतिक्रमण(Encroachment On Road) से नाराज सैकड़ों ग्रामीणों (Hundreds Of Angry Villagers) ने हंगामा करते हुए मार्ग को अवरोध (Blocked The Way) कर दिया. ग्रामीणों ने आगजनी (Arson) कर मुख्य सड़क (Main Road) को घंटों जाम कर दिया. हालांकि प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ.
ये भी पढ़ें-बेतिया: बिशुनपुरवा गांव से एक युवक का अपहरण, ढाई लाख फिरौती की मांग
दरअसल, जिले के नरकटियागंज भिखनाठोड़ी मुख्य मार्ग के पकड़ी ढाला के समीप सैकड़ों की सख्या में ग्रामीणों ने आगजनी कर सड़क को बंद कर दिया और जमकर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. इस दौरान लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. सड़क पर आगजनी कर रहे ग्रामीणों ने बताया कि पूर्व के कई वर्षों से गांव को जोड़ने वाली सड़क पर विवाद चल रहा है. जिसके कारण गांव में आने-जाने को लेकर ग्रामीण काफी परेशान हैं.
बता दें कि दो पक्षों के आपसी वर्चस्व को लेकर सैकड़ों लोग नरकीय जीवन जीने को मजबूर हैं. दोनों पक्ष जमीन को अपना-अपना बताकर सड़क नहीं बनने दे रहे थे. हालांकि मामले में एक पक्ष के ब्रजेश तिवारी व दूसरे पक्ष के लक्ष्मण यादव ने मारपीट कर एक-दूसरे पर प्राथमिकी दर्ज कराई भी थी.