बिहार

bihar

बेतिया: मुआवजा नहीं मिलने से नाराज हैं बाढ़ पीड़ित, भटकने को मजबूर हैं ग्रामीण

By

Published : Sep 23, 2020, 7:33 PM IST

सरकार ने घोषणा किया था कि बाढ़ पीड़ितों को 6 हजार की मुआवजा राशि दी जाएगी, लेकिन नौतन प्रखंड में अधिकारियों की लापरवाही से अभी सैकड़ों पीडितों को बाढ़ की सहायता मुवावजा राशि नहीं मिली है. जिससे नाराज बाढ़ पीड़ित मुवावजा के लिए दर बदर भटक रहे है.

Flood victims protest
Flood victims protest

बेतिया: जिले के नौतन प्रखंड में सैकड़ों बाढ़ पीड़ितों ने प्रदर्शन किया है. बाढ़ पीड़ितों का आरोप है कि सरकार ने बाढ़ पीड़ितों के लिए 6 हजार की मुवावजा राशि देने की घोषणा की थी, लेकिन मंगलपुर काला, तेलहुआ पंचायत और शिवराजपुर पंचायत के सैकड़ों बाढ़ पीड़ितों को अभी तक मुवावजा की राशि नहीं मिली है.

दरअसल, नौतन प्रखंड के मंगलपुर काला, शिवराजपुर और दक्षिणी तेलहुआ में प्रलयंकारी बाढ़ आई थी. महीनों तक पीडितों का घर पूरी तरह से बाढ़ की पानी में डूबा रहा. सैकड़ों पीड़ित ग्रामीण बांधों पर शरण लिए थे.

नहीं मिली मआवजा राशि
वहीं, सरकार ने घोषणा भी किया था कि बाढ़ पीड़ितों को 6 हजार की मुआवजा राशि दी जाएगी, लेकिन नौतन प्रखंड में अधिकारियों की लापरवाही से अभी सैकड़ों पीडितों को बाढ़ की सहायता मुवावजा राशि नहीं मिली है. जिससे नाराज बाढ़ पीड़ित मुवावजा के लिए दर बदर भटक रहे है और आज आक्रोशित होकर प्रदर्शन भी किये है.

पीड़ितों के खाते में भेजी जाएगी राशि
पीडितों का आरोप है कि हमारे यहां खाने को नहीं है. बाढ़ में सब कुछ बर्बाद हो गया है, लेकिन अधिकारियों की लापरवाही से राशि नहीं मिल रही है. वहीं नौतन सीओ ने बताया है कि बाढ़ पीड़ितों का डाटा एंट्री बनाया जा रहा है. एक सप्ताह के अंदर सभी पीडितों के खाते में राशि भेज दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details