पश्चिम चंपारण: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार(Bihar CM Nitish Kumar) के द्वारा सरकारी कर्मचारियों को शपथ दिलाए (Oath Not to Drink Alcohol) अभी कुछ ही घंटे बीते थे कि पश्चिम चंपारण जिले में इसका एक नमूना पाया गया. शाम ढली नहीं थी कि सरकारी स्कूल के हेडमास्टर शराब की नशे में टल्ली (Alcohol Drunk Headmaster Arrested) होकर झूमने लगे.
इसे भी पढ़ें- RJD ने नीतीश को याद दिलायी पुरानी शपथ, बोले- 'जो खुद वादा तोड़ता हो, वो दूसरों से उम्मीद कैसे कर सकता है'
कहानी इतनी ही नहीं है, अभी और है. शराब की नशे में मजमा पसारे मास्टर साहब की सूचना किसी ने पुलिस को दे दी. पुलिसकर्मियों ने भी तो अभी-अभी ही शपथ लेकर कसमें खाईं थी. पुलिस वाले वर्दी चढ़ाए, सीना तानकर मौके पर भागे-भागे पहुंचे और शराब की नशे में धुत हेडमास्टर साहब को तुरंत पकड़ लिया. कहा-अब बस करिए मास्टर जी, चलिए हमारे साथ हवालात.
दिलचस्पी तो आपकी अभी और बढ़ेगी. पुलिस ने जब उनसे पूछा कि शराब कहां पिए तो आरोपी हेडमास्टर ने कहा कि बिहार में नहीं साहब, यूपी में पिये हैं. पुलिस ने शाम करीब 7 बजे हेडमास्टर को यूपी के छतौनी से शराब सेवन कर लौटते वक्त गिरफ्तार किया.