बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया: ACJM ने बच्चों को पिलाई पोलियो ड्रॉप, कहा- 'इस खुराक से ना छूटे कोई बच्चा' - polio drops

न्यायाधीश कुमार धीरेंद्र राजाजी ने बताया कि विधिक सेवा प्राधिकार लोगों को विधिक सहायता तो करती ही है. साथ ही लोगों के कल्याण के लिए भी कई तरह की योजनाएं चला रही है. ताकि समाज के हर तबके और हर क्षेत्र का विकास हो सके.

पोलियो ड्रॉप
पोलियो ड्रॉप

By

Published : Jan 24, 2020, 11:19 PM IST

बेतिया:विधिक सेवा प्राधिकार लोगों के लिए विधिक सहायता के साथ-साथ कल्याणकारी योजना भी चलाती है. इसके तहत कई तरह के लोक कल्याण की योजनाएं चलाई जाती है. बेतिया के किड्जी स्कूल परिसर में ऐसे ही एक कार्यक्रम के तहत पोलियो उन्मूलन कार्यक्रम को लेकर छोटे-छोटे बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाया गया. जिसमें जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव एसीजेएम कुमार धीरेंद्र राजा जी ने स्कूल के बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाया.

'हर क्षेत्र का हो सके विकास'
इस दौरान न्यायाधीश कुमार धीरेंद्र राजाजी ने बताया कि विधिक सेवा प्राधिकार लोगों को विधिक सहायता तो करती ही है. साथ ही लोगों के कल्याण के लिए भी कई तरह की योजनाएं चला रही है. ताकि समाज के हर तबके और हर क्षेत्र का विकास हो सके.

ACJM ने बच्चों को पिलाई पोलियो ड्रॉप

20 जनवरी को हुई थी पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत
बता दें कि बेतिया में पांच दिवसीय पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत 20 जनवरी को हुई थी. जिसका शुभारंभ बच्चों को पोलियो खुराक पिलाकर सिविल सर्जन डॉ अरुण कुमार सिन्हा ने किया था. अभियान के दौरान कुल 8 लाख 32 हजार 616 बच्चों को खुराक देने का लक्ष्य रखा गया है. इसके लिए 6 लाख 78 हजार 616 घरों को चिन्हित किया गया है.

ACJM ने बच्चों को पिलाई पोलियो ड्रॉप

जिसके लिए 1681 टीम को लगाया गया है, जो टीम डोर टू डोर जाकर बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाएगी. इस कार्यक्रम में प्रिंसिपल आशा दुबे, डॉक्टर दिनेश राय, सरकारी वकील रमेश गिरी, समेत स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी ने भी भाग लिया और बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाने में अहम भूमिका निभाई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details